Advertisment

Breaking News Live Update 31 January: सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र डिप्टी सीएम पद की शपथ ली

Breaking News Live Update 31 January: अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम के पद की लेंगी शपथ, सोने चांदी में रिकार्ड गिरावट, एक दिन में ₹1 लाख, सोना 33000 रुपये सस्ती

author-image
Preeti Dwivedi
एडिट
New Update
breaking news live update 31 january 2026

Breaking News Live Update 31 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 31 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज    

Advertisment

सोने-चांदी में रिकार्ड गिरावट,  एक दिन में ₹1 लाख, सोना 33000 रुपये सस्ती

gold rate hindi news

Gold-Silver Crash: शुक्रवार को सोना चांदी में रिकार्ड तोड़ गिरावट (Gold-Silver Price Crash) देखने को मिली। चांदी का भाव एक ही दिन में 1 लाख रुपये से ज्यादा टूट गया तो वहीं सोना भी एक ही झटके में 33 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से जा गिरा है। आपको बता दें न सिर्फ वायदा कारोबार में, बल्कि घरेलू मार्केट में भी इन दोनों कीमती धातुओं के दाम में अचानक तगड़ी गिरावट आई। 

  • Jan 31, 2026 17:14 IST

    शपथ समारोह से दूर रहे शरद पवार और सुप्रिया सुले, फडणवीस-शिंदे रहे मौजूद

    697dead5de3ff-sunetra-pawar-31391586-16x9

    सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले लोकभवन नहीं पहुंचीं। वहीं शरद पवार भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। हालांकि समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद रहे, जबकि एनसीपी के अन्य नेताओं की उपस्थिति दर्ज की गई।



  • Jan 31, 2026 17:12 IST

    सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र डिप्टी सीएम पद की शपथ ली

    pejbkr3c_sunetra-pawar_625x300_31_January_26

    सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने का इतिहास रच दिया है। उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, जिसे राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दिलाया। उनसे पहले यह पद उनके दिवंगत पति और NCP गुट के प्रमुख अजित पवार के पास था। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे मौजूद रहे, जबकि शरद पवार और सुप्रिया सुले कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।



  • Jan 31, 2026 15:53 IST

    साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत पर SIT गठित

    Sadhvi prem baisa death sit formed

    राजस्थान के जोधपुर में प्रसिद्ध कथा वाचक साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने विशेष जांच टीम (SIT) के गठन के आदेश दिए हैं। तीन सदस्यीय इस SIT का नेतृत्व ACP (Assistant Commissioner of Police) छवि शर्मा कर रही हैं। टीम में बोरनाडा थाना प्रभारी शकील अहमद को भी शामिल किया गया है, जबकि जांच को तकनीकी और वैज्ञानिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी जोड़ा गया है।



  • Jan 31, 2026 15:27 IST

    गृह मंत्री अमित शाह ने आनंदपुर अग्निकांड पर शोक जताया

    अमित शाह ने आनंदपुर अग्निकांड पर शोक जताया, इसे ममता सरकार के तहत भ्रष्टाचार का नतीजा बताया



  • Jan 31, 2026 15:25 IST

    ऑपरेशन हीरोफ: बलूचिस्तान में BLA के समन्वित हमले, 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए, 37 आतंकी ढेर

    Operation hereof

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में बलूच अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army – BLA) ने एक बार फिर हिंसक हमलों को अंजाम दिया है। BLA ने शनिवार सुबह “ऑपरेशन हीरोफ” (Operation Herof) के तहत पांच जिलों में 12 से अधिक स्थानों पर समन्वित (Coordinated) हमले किए। इन हमलों में कम से कम 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 37 आतंकियों को मार गिराए जाने का दावा किया गया है।



  • Jan 31, 2026 14:37 IST

    आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की टक्कर से पांच लोगों की मौत

    Agra Accident

    आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने एक के बाद एक दो ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पीड़ित जगन्नाथ यात्रा से लौट रहे थे और आगरा कैंट स्टेशन से ऑटो के जरिए अपने घर सहपऊ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर पीछे से तेज गति में आया और दोनों ऑटो को रौंदता चला गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। कंटेनर चालक को लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद उसके साथ मारपीट भी की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



  • Jan 31, 2026 14:34 IST

    सुनेत्रा पवार बनीं NCP विधायक दल की नेता

    unnamed

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने सुनेत्रा पवार को अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है। इस संबंध में प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री छगन भुजबल की ओर से रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के विधायक दल का नेता बनने के साथ ही महाराष्ट्र को पहली महिला उपमुख्यमंत्री मिलने का रास्ता साफ हो गया है।



  • Jan 31, 2026 14:27 IST

    भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर, 709.4 अरब डॉलर पहुंचा

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार 23 जनवरी 2026 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) बढ़कर रिकॉर्ड 709.4 अरब डॉलर पहुंच गया। यह पिछले स्तर से करीब 8 अरब डॉलर अधिक है। इस बढ़ोतरी में सबसे बड़ा योगदान सोने के भंडार (Gold Reserves) का रहा, जिसमें 5.6 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (Foreign Currency Assets) में 2.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। यह स्तर सितंबर 2024 के 704.9 अरब डॉलर के पुराने रिकॉर्ड को भी पार कर गया है। मजबूत विदेशी क्षेत्र के चलते अब देश का आयात कवर (Import Coverage) 11 महीनों से ज्यादा हो गया है, जो वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है।



  • Jan 31, 2026 12:47 IST

    पीयूष पांडे पश्चिम बंगाल के नए कार्यवाहक DGP नियुक्त

    पश्चिम बंगाल: पीयूष पांडे को नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया, सुप्रतिम सरकार बने कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर



  • Jan 31, 2026 10:12 IST

    नए लेबर कोड के विरोध में 9 लाख बैंककर्मी 12 फरवरी को करेंगे हड़ताल 

    Bank Strike : फिर बंद रहेंगे बैंकों में काम! इस दिन कर्मचारी करेंगे हड़ताल

    Bank Hadtal 2026: 12 फरवरी 2026 को नए लेबर कोड के विरोध में देश में देशव्यापी हड़ताल होने जा रही है। इस आम हड़ताल में प्रमुख बैंक यूनियनें एआईबीईए, एआईबीओए और बीईएफआई शामिल होंगे। आपको बता दें इन यूनियनों से जुड़े करीब 9 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि बैंकिंग सेक्टर के कर्मचारी 27 जनवरी मंगलवार को भी हड़ताल कर चुके हैं।



latest news Today Latest News Breaking News Live Update:
Advertisment
चैनल से जुड़ें