/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/gold-silver-rate-today-stock-market-crash-30-january-2026-2026-01-30-19-31-42.jpg)
Gold Silver Crash: 30 जनवरी, शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने मिली है। 24 घंटे में ही चांदी अपने ऑल टाइम हाई से 85 हजार रुपये सस्ती हुई। वहीं सोने के दाम भी 24 घंटे में 13.2 फीसदी तक टूट गए। इतनी तेज गिरावट उस वक्त आई जब चांदी 4 लाख 20 हजार रुपये और सोना करीब 2 लाख रुपये तक पहुंच गया था।
चांदी पहले बढ़ी, फिर गिरी
शुक्रवार को 1 किलो चांदी के दाम 65 हजार रुपये गिरकर 3 लाख 35 हजार रुपये पर पहुंच गए थे। गुरुवार की शाम को चांदी की कीमत बढ़कर 4 लाख 20 हजार 048 रुपये हो गई थी जो ऑल टाइम हाई थी। फिर 24 घंटे में चांदी करीब 85000 रुपये तक गिर गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/silver-rate-hindi-news-2026-01-30-21-29-13.jpg)
सोने के दाम कुछ इस तरह टूटे
सोने का रेट 29 जनवरी, गुरुवार को अपने रिकॉर्ड स्तर 1 लाख 93 हजार 096 रुपये था। शुक्रवार को भाव 16 हजार रुपये टूटकर 1 लाख 67 हजार 406 रुपये पर आ गया। सोना 24 घंटे में 25 हजार 500 रुपये सस्ता हुआ है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/gold-rate-hindi-news-2026-01-30-21-27-21.jpg)
सोने-चांदी के दाम अचानक क्यों गिरे
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट की वजह कीमती धातुओं के तेजी से नए हाई लेवल पर पहुंचने के बाद बाजार में भारी बिकवाली (ज्यादा मात्रा में चीजों को बेचा जाना) हुई। निवेशकों की मुनाफा वसूली से कीमतों में अचानक से तेज गिरावट देखी गई।
इंदौर में सोने के दाम
मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में आज 24 कैरेट सोना 17,067 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना 15,645 रुपये और 18 कैरेट सोना 12,802 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया। इंदौर में भी सोने की कीमतों में 823 रुपये तक की गिरावट देखी गई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना यहां 1,70,670 रुपये में कारोबार करता नजर आया।
ये खबर भी पढ़ें:भारत में मर्सिडीज-BMW जैसी कारें 40% तक हो सकती है सस्ती, ट्रेड डील में होगा ऐलान
भोपाल में सोने की स्थिति
राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी सोने के दाम इंदौर के समान ही रहे। यहां 24 कैरेट सोना 17,067 रुपये, 22 कैरेट 15,645 रुपये और 18 कैरेट सोना 12,802 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया। भोपाल में भी बीते दिन की तुलना में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
बाजार पर असर
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर (Dollar) की मजबूती, वैश्विक आर्थिक संकेत और निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। घरेलू बाजार में आने वाले दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us