/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/breaking-news-live-update-9-december-2025-2025-12-09-08-38-52.jpg)
Breaking News Live: इंडिगो की लगातार फ्लाइट कैंसिल होने और पूरे ऑपरेशन में चल रही गड़बड़ी के बाद अब सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने साफ कहा है कि इंडिगो की विंटर शेड्यूल में उड़ानों की संख्या कम की जाएगी और उसके कुछ स्लॉट दूसरी एयरलाइंस को दिए जाएंगे।
मंत्री ने बताया कि फिलहाल इंडिगो रोज़ करीब 2200 फ्लाइट्स चला रही है, लेकिन अब ये संख्या कम करनी पड़ेगी। ये फैसला इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि 1 से 8 दिसंबर के बीच हजारों यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल, घंटों इंतज़ार और बैग मिलने में देरी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
- Dec 09, 2025 10:59 IST
Parliament WinterSession: लोकसभा में आज SIR पर 10 घंटे तक चलेगी चर्चा, अमित शाह करेंगे शुरुआत
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/parliament-winnter-session-2025-12-09-10-59-28.jpg)
Parliament WinterSession: संसद में आज 9 दिसंबर मंगलवार को बड़े चुनावी सुधारों (SIR) पर बहस होनी है। विपक्ष चुनावी सुधारों पर एक सुनियोजित चर्चा की लगातार मांग कर रहा था। विपक्ष का दावा है कि चुनावी सुधार के चलते हाशिए पर पड़े समुदायों को उनके अधिकारों से वंचित किया गया है। इसी मुद्दे को लेकर 1 दिसंबर को शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से ही सदन में हंगामे और कार्यवाही में रुकावटें आ रही थीं।
- Dec 09, 2025 10:05 IST
Stock Market Crash: ट्रंप के नए टैरिफ संकेत से भारतीय बाजार हिला, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/share-market-down-2025-12-09-10-04-53.jpg)
Stock Market Crash: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ का बड़ा धमाका करने की तैयारी कर ली है और इस बार निशाना सीधे भारत समेत कई देशों से होने वाला कृषि आयात है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका को चावल निर्यात करने वाले देशों—भारत, थाईलैंड और चीन—पर नए टैरिफ लगाने के स्पष्ट संकेत ट्रंप दे चुके हैं।
इन संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार में खुलते ही दिखा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 200 अंक से अधिक फिसल गया। - Dec 09, 2025 08:44 IST
सिवनी में ट्रेनी प्लेन क्रैश, हाई वोल्टेज तारों से टकराकर खेत में गिरा, दो पायलट घायल
Seoni Trainee Plane Crash: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार शाम (8 दिसंबर) एक ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हुई। आमगांव के पास उड़ान के दौरान विमान 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया और हादसे के बाद खेत में जा गिरा। रेड बर्ड एविएशन कंपनी का यह ट्रेनी विमान सुकतरा हवाई पट्टी से उड़ान भरकर अपने रूट पर था। इस दुर्घटना में ट्रेनर पायलट अजित एंथोनी और ट्रेनी पायलट अशोक छावड़ा घायल हुए, हालांकि दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें