Advertisment

Gold Price Today 23 Dec: सोना फिर चमका, चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार, जानें आज के ताजा रेट

Gold Price Today 23 Dec: देश में सोने-चांदी की चमक एक बार फिर तेज होते जा रही है। लगातार बढ़ रहे दामों ने उन लोगों को चौंका दिया है। जो भाव स्थिर होने का इंतजार कर रहे थे। दो दिन की सुस्ती के बाद सोना फिर ऊपर चढ़ा है

author-image
anjali pandey
new poster 1 (52)

Gold Price Today 23 Dec: देश में सोने-चांदी की चमक एक बार फिर तेज होते जा रही है। लगातार बढ़ रहे दामों ने उन लोगों को चौंका दिया है। जो भाव स्थिर होने का इंतजार कर रहे थे। दो दिन की सुस्ती के बाद सोना फिर ऊपर चढ़ा है, वहीं चांदी ने भी रुकने का नाम नहीं लिया। आइए जानते हैं आज के ताजा रेट 

Advertisment

राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज 24 कैरेट गोल्ड 10 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड भी 10 रुपये महंगा हुआ है। भले ही आज की बढ़त मामूली दिखे, लेकिन पिछले दो दिनों को देखें तो तस्वीर साफ हो जाती है। दो दिन में 24 कैरेट सोना 1,980 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,810 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ चुका है।

10 बड़े शहरों में आज क्या हैं सोने के भाव?

शहर24 कैरेट गोल्ड (₹)22 कैरेट गोल्ड (₹)18 कैरेट गोल्ड (₹)
दिल्ली₹1,36,310₹1,24,960₹1,02,270
मुंबई₹1,36,160₹1,24,810₹1,02,120
कोलकाता₹1,36,160₹1,24,810₹1,02,120
चेन्नई₹1,37,140₹1,25,710₹1,04,910
बेंगलुरु₹1,36,160₹1,24,810₹1,02,120
हैदराबाद₹1,36,160₹1,24,810₹1,02,120
लखनऊ₹1,36,310₹1,24,960₹1,02,270
पटना₹1,36,210₹1,24,860₹1,02,170
जयपुर₹1,36,310₹1,24,960₹1,02,270
अहमदाबाद₹1,36,210₹1,24,860₹1,02,170

अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं या निवेश के नजरिए से दाम पर नजर रख रहे हैं, तो देश के बड़े शहरों के लेटेस्ट रेट जानना जरूरी है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और लखनऊ जैसे शहरों में 24 कैरेट गोल्ड 1.36 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है। वहीं चेन्नई में सोने के दाम सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं, जहां 24 कैरेट गोल्ड 1.37 लाख रुपये के पार पहुंच चुका है। 22 कैरेट गोल्ड भी लगभग सभी बड़े शहरों में 1.24 लाख से 1.25 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में बना हुआ है, जबकि 18 कैरेट गोल्ड 1.02 लाख से ऊपर कारोबार कर रहा है।

Advertisment

चांदी में तेजी जारी 

सोने के साथ-साथ चांदी भी निवेशकों और खरीदारों को चौंका रही है। एक दिन की स्थिरता के बाद लगातार दो दिनों में दिल्ली में चांदी 5,100 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है। आज यानी 23 दिसंबर को दिल्ली में चांदी 2,19,100 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही है। आज इसमें 100 रुपये की हल्की बढ़त दर्ज की गई है। मुंबई और कोलकाता में भी चांदी इसी रेट पर बनी हुई है, लेकिन चेन्नई में चांदी सबसे महंगी है, जहां इसके दाम 2,31,100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

कितना ऊपर जाएगा सोना? 

क्या यह तेजी यहीं रुकेगी या सोना और ऊंचाई छुएगा? इस पर अमेरिकी अर्थशास्त्री और जाने-माने मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट एड यार्डेनी (Ed Yardeni) की राय काफी चर्चा में है। CNBC-TV18 के मुताबिक, Yardeni Research के प्रेसिडेंट एड यार्डेनी का मानना है कि इस दशक के अंत तक सोने में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिल सकती है। उनका अनुमान है कि साल 2029 तक सोने की कीमत 10,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में न्यूयॉर्क के COMEX पर सोना करीब 4,400 डॉलर प्रति औंस के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर यही रफ्तार बनी रही, तो भारतीय बाजार में सोने की कीमत करीब 127% उछाल के साथ 3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Breaking News Live Update: नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन

Advertisment
Gold Price Today Gold Price Today 23 Dec
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें