Advertisment

Gold Price Today 19 Dec: तीसरे दिन भी सोने की चमक, चांदी में तेजी जारी, जानें आज के ताज़ा रेट

Gold Price Today 19 Dec: देश भर में सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोना लगातार तीसरे दिन महंगा हो गया है, जबकि चांदी की तेजी अभी भी बरकरार है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (48)

Gold Price Today 19 Dec: देश भर में सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोना लगातार तीसरे दिन महंगा हो गया है, जबकि चांदी की तेजी अभी भी बरकरार है। आज यानी 19 दिसंबर की सुबह देश के बड़े शहरों में सोने-चांदी के दाम नए रिकॉर्ड के आसपास बने हुए हैं।राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। मुंबई में यह 1,34,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। 

Advertisment

देश के प्रमुख शहरों में सोने के ताज़ा दाम

शहर22 कैरेट (₹/10 ग्राम)24 कैरेट (₹/10 ग्राम)
दिल्ली1,23,7601,35,000
मुंबई1,23,6101,34,850
अहमदाबाद1,23,6601,34,900
चेन्नई1,23,6101,34,850
कोलकाता1,23,6101,34,850
हैदराबाद1,23,6101,34,850
जयपुर1,23,7601,35,000
भोपाल1,23,6601,34,900
लखनऊ1,23,7601,35,000
चंडीगढ़1,23,7601,35,000

चांदी की रैली कायम

आज शुक्रवार सुबह चांदी भी तेज़ी में रही। चांदी का भाव 2,11,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 66.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, सप्लाई की कमी, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग, मजबूत औद्योगिक उपयोग और फेड की संभावित दर कटौती से चांदी को बड़ा सपोर्ट मिल रहा है।

ऐसा दावा किया जा रहा है कि चीन 2026 से चांदी के निर्यात पर रोक लगाने की योजना बना सकता है, जिससे वैश्विक सप्लाई और कड़ी हो सकती है। चीन का चांदी भंडार भी एक दशक के निचले स्तर पर है। इस साल अब तक चांदी की कीमतों में करीब 126% की बढ़त दर्ज की गई है।

Advertisment

Platinum भी दे रहा दमदार रिटर्न

सोने-चांदी के साथ प्लेटिनम भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। गुरुवार को वैश्विक बाजार में प्लेटिनम 18 साल के उच्चतम स्तर 1,975 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। कमजोर होती करेंसी से बचाव (हेजिंग) के लिए निवेशक प्लेटिनम की ओर रुख कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Bangladesh Violence Live Update : दो मीडिया हाउस और अवामी लीग का दफ्तर फूंका, उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू

Gold Price Today Gold Price Today 19 Dec
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें