
Bangladesh Violence Live Update : बांग्लादेश में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। शेख हसीना की विरोधी राजनीति से जुड़े नेता उस्मान हादी की मौत के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार देर रात प्रदर्शनकारियों ने प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों डेली स्टार और प्रोथोम आलो के दफ्तरों में घुसकर तोड़फोड़ की। इसके बाद उसमें आग लगा दी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/banga-2025-12-19-12-10-22.jpeg)
बांग्लादेश में हसीना विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा को आप कैसे देखते हैं? नीचे कमेंट बॉक्स में दें अपना जवाब....#BangladeshCrisis#BangladeshViolence#PoliticalUnrest#Hasina#BreakingNews#WorldNews#PublicOpinion
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 19, 2025
हिंसा यहीं नहीं रुकी, उपद्रवियों ने पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान के आवास में भी तोड़फोड़ की। जबकि प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के कई कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया गया।
- Dec 20, 2025 03:05 IST
BNP महासचिव मिर्जा बोले- देश को अस्थिर करने का ब्लूप्रिंट
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/mirza-fakhrul-islam-alamgir-2025-12-20-03-05-47.jpg)
मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर बांग्लादेश के प्रमुख राजनीतिक दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव जनरल मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने देश में हुई हिंसा को देश को अस्थिर करने का ब्लूप्रिंट करार दिया है। उन्होंने उस्मान हादी की हत्या की निंदा की, लेकिन साथ ही कहा कि हमारा मानना है ये हमला एक ब्लू प्रिंट का हिस्सा है। यह देश को अस्थिर करने की कोशिश है।
- Dec 19, 2025 20:04 IST
ढाका एयरपोर्ट पर पहुंचा हादी का शरीर, अंतरिम सरकार ने की पुष्टि
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/bangladesh-violence-2025-12-19-20-04-01.jpg)
सिंगापुर में निधन के बाद उस्मान हादी का शरीर अब बांग्लादेश पहुंच चुका है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट BG-585 ने हादी के शव को सिंगापुर से ढाका तक पहुंचाया। यह विमान स्थानीय समयानुसार शाम 5:48 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
हिंदू युवक की मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा ईशनिंदा के आरोप में हत्या के बाद बांग्लादेश में भारी तनाव और बवाल की स्थिति बनी हुई है। शव के ढाका पहुंचने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं।
- Dec 19, 2025 17:03 IST
सिंगापुर की मस्जिद के बाहर उमड़े बांग्लादेशी
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/banga-2025-12-19-17-03-10.jpeg)
सिंगापुर में बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी के शव के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग अंगुलिया मस्जिद के बाहर जुटे। दूर-दराज से आए बांग्लादेशी नागरिक अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहुंचे। बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा को लेकर मुहम्मद यूनुस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को उन्होंने एक हिंदू व्यक्ति की पिटाई और हत्या की घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा कि नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। यूनुस ने साफ शब्दों में कहा कि इस अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Dec 19, 2025 15:17 IST
शेख मुजीबुर रहमान हॉल का बदला नाम
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/banga-2025-12-19-15-17-05.jpg)
बांग्लादेश में तनाव के बीच ढाका यूनिवर्सिटी में शेख मुजीबुर रहमान हॉल का नाम बदल कर इसे ‘शहीद उस्मान हादी हॉल’ नाम दे दिया है। परिसर में नए नाम के पोस्टर भी लगाए गए हैं। शरीफ उस्मान बिन हादी की मौत के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच यह कदम उठाया गया। बताया जा रहा है कि नेताओं और समर्थकों ने आधी रात को हॉल के बाहर पोस्टर लगाकर नाम परिवर्तन की घोषणा की।
- Dec 19, 2025 15:05 IST
पत्रकार की गोली मारकर हत्या
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/whatsapp-image-2025-12-19-15-05-13.jpeg)
बांग्लादेश के खुलना में पत्रकार इमदादुल हक मिलन की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि इस हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
- Dec 19, 2025 11:32 IST
आज बांग्लादेश पहुंचेगा उस्मान हादी का शव
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/banga-2025-12-19-11-32-46.jpeg)
आज बांग्लादेश पहुंचेगा उस्मान हादी का शव
इंकलाब मंच के अनुसार, उस्मान हादी के परिजन शुक्रवार दोपहर 3:50 बजे सिंगापुर से उनके शव के साथ रवाना होंगे। जो शाम करीब 6:00 बजे बांग्लादेश पहुंचेंगे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को जोहर की नमाज के बाद ढाका के मानिक मियां एवेन्यू में किया जाएगा। - Dec 19, 2025 11:30 IST
हिंदू युवक की हत्या से मचा आक्रोश
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/bangladesh-2025-12-19-11-30-08.webp)
बांग्लादेश से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। धर्म का अपमान करने के आरोप में एक हिंदू युवक को भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है। यह घटना गुरुवार रात भालुका इलाके में हुई।
- Dec 19, 2025 11:24 IST
डेली स्टार की रिपोर्टर ने बताई आपबीती
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/dailystar-2025-12-19-11-24-46.webp)
डेली स्टार के कार्यालय में आगजनी के दौरान कई कर्मचारी छत पर फंस गए। अखबार की रिपोर्टर जैमा इस्लाम ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मैं अब सांस नहीं ले पा रही हूं। चारों तरफ धुआं है। मैं अंदर फंसी हूं। कई शहरों में प्रदर्शन, भारतीय मिशन के बाहर भी हंगामा
- Dec 19, 2025 11:23 IST
उस्मान हादी की मौत के बाद भड़का आक्रोश
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/bangladesh-2025-12-19-11-23-30.webp)
जानकारी के अनुसार, यह हिंसा शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की। हादी 2024 के छात्र आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे। 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें गोली मारी गई थी, जिसके बाद इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। बांग्लादेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, लेकिन हालात फिलहाल बेहद नाज़ुक बने हुए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें