Advertisment

Organic Pads Beneficial: ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड होते है फायदेमंद, नहीं होता इंफेक्शन का कोई खतरा

कपड़े का प्रयोग करती है। ऐसे में गंभीर बीमारियों के खतरे से बचने के लिए ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं।

author-image
Bansal News
Organic Pads Beneficial: ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड होते है फायदेमंद, नहीं होता इंफेक्शन का कोई खतरा

Organic Pads Beneficial: महिलाओं के लिए मासिक धर्म का दौर इतना कष्टदायक होता है वहीं पर इसमें महिलाएं प्लास्टिक के पैड्स का प्रयोग करती है जहां पर पहले कपड़े का प्रयोग करती है। ऐसे में गंभीर बीमारियों के खतरे से बचने के लिए ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं।

Advertisment

यह पैड्स वैस्टेज को रोकने में मदद करता है वहीं पर महिलाओं की सेहत में मदद करता है आइए जानते है ऑरा स्पेशलिटी क्लिनिक (गुड़गांव) की डॉयरेक्टर और क्लाउड नाइन अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रितु सेठी से इसके बारे में

प्लास्टिक से बेहतर होता है ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड्स

कम होता है इंफेक्शन का खतरा

आपको बताते चलें, जहां पर माहवारी के दौरान रक्तस्त्राव को कंट्रोल करने के लिए रेगूलर पैड्स का इस्तेमाल करते है लेकिन इसे लेने से महिलाओं को खुजली, जलन और इरिटेशन होने लगती है।इसके अलावा आप कभी ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड्स का प्रयोग करते है तो आपको तकलीफ ना होकर राहत मिलेगी। साथ ही एलर्जी भी कम होगी।

कार्बनिक पैड में नहीं होता केमिकल

आपको बताते चलें, केमिकल पैड्स के मुकाबले ये पेड्स कार्बनिक चीजों से बने होते है इसमें कार्बनिक कपास, बांस, और अन्य प्लांट बेस्ड फाइबर से बनाए जाते हैं। साथ ही हानिकारक केमिकल्स, प्लास्टिक, खुशबू या सिंथेटिक फाइबर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, इसके अलावा यह त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाते है। इसके मुकाबले प्लास्टिक पैड्स त्वचा की समस्या खड़े करते है।

Advertisment

त्वचा को सांस लेने मिलती है मदद

प्लास्टिक पैड्स के मुकाबले ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल करने से वेंटिलेशन ठीक से हो पाता है, जिससे त्वचा को सांस लेने में मदद मिलती है। जहां पर बैक्टीरिया और संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है। लंबे समय तक आरामदायक होता है।

पर्यावरण की दृष्टि से फायदेमंद

आपको बताते चलें, रेगुलर और प्लास्टिक पैड्स की तुलना में पर्यावरण कुशल ऑर्गेनिक पैड्स होते है इनके इस्तेमाल से बीमारियां फैलने का खतरा नहीं होता। वहीं यह इकोनॉमिकल भी होते हैं। एक बाद खरीदने के बाद आप इनका लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

हाइजीन की दृष्टि से भी ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड्स बहुत फायदेमंद हैं। अगर आपको रेगुलर पैड्स के इस्तेमाल से समस्या होती है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment
benefits of organic sanitary pads best organic pads cotton sanitary pads Organic Pads Beneficial organic pads benefits organic pads for periods organic sanitary pads benefits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें