भोपाल: मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में शुक्रवार देर शाम माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के सचिव ने आदेश जारी कर नई शिक्षा नीति 2020 लागू की। इस नई नीति के तहत 7 सितंबर से ऑनलाइन क्लास (online class) शुरू हो जाएंगी। जो 3 घंटे तक चलेगी।
सुबह 7 से 10 बजे तक चलेंगी क्लासेस
नई शिक्षा नीति के तहत सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया के अनुसार 7 सितंबर से ऑनलाइन शिक्षा सत्र शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत अब सभी छात्र घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। ऑनलाइन क्लासेस के दौरान सभी छात्रों को होम असाइनमेंट दिया जाएगा, जिसे पूरा करना अनिवार्य होगा। जिससे उनका मूल्यांकन किया जाएगा। छात्रों को होम असाइनमेंट माशिम एप और पोर्टल से सीधा मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- इंदौर से रीवा जा रही यात्री बस पलटी, 12 यात्री घायल
छात्रों और शिक्षकों के लिए ‘माशिमं’ एप तैयार
ऑनलाइन क्लासेस को देखते हुए, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी विद्यालय, छात्रों और शिक्षकों के लिए ‘माशिमं’ नाम से एक एप तैयार किया है। इसमें सभी छात्रों को अपना नामांकन करवाना जरूरी है। इस एप से ही परीक्षा आवेदन पत्र भरना, फीस जमा करना, होम असाइनमेंट और रिजल्ट दिए जाएंगे।
इस वेबसाइड पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं जानकारी
किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए छात्र या फिर उनके परिजन मंडल की वेबसाइट http://www.mpbse.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते