Shahdol News: आदिवसी बाहुल्य शहड़ोल जिले में नही थम रहा. अब शहडोल जिले के बुढार ब्लाक के लालपुर में अंधविश्वास के चलते मासूम बच्चों को गर्म सलाखों से दागने का एक और मामला सामने आया है.
दो माह की बालिका को दगाने के बाद उपचार दौरान मौत हो गई.
मानपुर किया था रेफर
बता दें अंधविश्वास के चलते निमोनिया होने पर मासूम बच्चे उसके परिजनों ने ही गर्म सलाखों से दगवाया था. कुछ दिन पहले मानपुर में बच्चे को भर्ती किया गया था.
लेकिन बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ने पर मेडिकल कालेज शहड़ोल (Shahdol News) में रेफर कर दिया था.
अस्पताल में आक्सीजन स्पोर्ट में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे मासूम ने देर रात ने दम तोड़ दिया.
पहले भी आए हैं मामले
आदिवसी बाहुल्य शहड़ोल (Shahdol News) जिले में मासूम बच्चों को गर्म सलाखो से दागने के मामला सामने आया था.
निमोनिया होने पर माता-पिता ने ही गांव की ताई से बच्ची को गर्म सलाखों से दग्वाया था.
बच्ची को निमोनिया के चलते सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
संबंधित खबर:
MP News: कोहरे के चलते ट्रेनों पर असर, दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनें हुई लेट
दुर्गेश्वरी की उपचार के दौरान हुई थी मौत
अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम के ताराडांड गांव में 3 माह की बच्ची को निमोनिया के चलते सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.
निमोनिया से निजात पाने के लिए अंधविश्वास के चलते गर्म सलाखो से दगवाया था.
गर्म सलाखो से दागने के चलते बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहड़ोल (Shahdol News) भर्ती कराया गया
अस्पताल में हालत गंभीर होने के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया.बच्ची के शरीर पर गर्म सलाखो से दागने के निशान इतने हैं की गिन पाना मुश्किल है.
संबंधित खबर:
शहडोल| MP News: एक और बच्ची हुई अंधविश्वास की शिकार, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
12 दिन में 3 बच्चों की दागने से मौत,
बता दें पिछले 12 दिन में 3 बच्चों की दागने के बाद मौत हो चुकी है.मासूम बच्चे को गर्म सलाखो से दागने के चलते उपचार के दौरान मौत के शहड़ोल (Shahdol News) में लगातार मामले सामने आ रहे हैं.
हाल में बच्चे के दगवाने वाले दादा व बच्चे की माँ सहित दागने वाली गांव की ताई के खिलाफ शहडोल पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पूर्व में दगना के चलते कई मासूमों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:
Chattisgarh Sachin Pilot: 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे सचिन पायलट, कार्यकारिणी बैठक में होंगे शामिल
Iran News: ईरान में हिजाब ना पहनने पर महिला को मारे गए 74 कोड़े, दूसरी को 2 साल की जेल
प्रशासन जल्द तोड़ सकता है अवैध आंचल बालिका छात्रावास, बिना परमिशन हुआ है निर्माण