Bijapur Naxalites News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
बासागुड़ा के बेलम गुट्टा की पहाड़ी में पुलिस सर्चिंग के दौरान सुबह साढ़े 7 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई.
पुलिस ने घटनास्थल से प्रतिबंधित सामग्री बरामद की है. साथ ही बासागुडा थाना क्षेत्र में सर्चिंग अभियान फिलहाल जारी है.
संबंधित खबर:
CG News: नक्सलियों ने किया 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान, यातायात ठप
बरामद हुई विस्फोटक
सर्च अभियान के दौरान आज सुबह 07.30 बजे बेलम गुट्टा के पहाड़ी मे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
इस मुठभेड़ मे 02 महिला एवं 01 पुरुष माओवादी ढेर हो गए हैं. इसके अलावा घटनास्थल से हथियार, विस्फोटक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, माओवादी वर्दी, पिट्ठू, दवाईया एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है.
संबंधित खबर:
Dhar News: फिल्मी इस्टाइल में छात्रा का अपहरण करने वाले धराए, इस हालत में मिली युवती
ASP ने दी जानकारी
बीजापुर के ASP ने बीजापुर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की जानकारी दी है.
ASP ने बताया कि “19 जनवरी शनिवार को थाना बासागुड़ा क्षेत्र बलम नेड्रा के जंगलों में मद्देड एरिया कमेटी DVCM विनोद कर्मा, आवापल्ली LOS राजू पुनेम, ACM विश्वनाथ, गुड्डू तेलाम एवं अन्य 20-25 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिली थी.
इस जानकारी के आधार पर DRG बीजापुर एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम अभियान पर थी. इसी सर्च अभियान के दौरान शनिवार सुबह 07.30 बजे मुठभेड़ हो गई.
यह भी पढ़ें:
Ayodhya Travel Guide: रामलला का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं आप भी अयोध्या, इस तरह प्लान करें यात्रा