Advertisment

Omicron Variant: भारत में पैर पसार रहा ओमिक्रॉन, मराजों की संख्या बढ़कर हुईं 200

Omicron Variant: भारत में पैर पसार रहा ओमिक्रॉन, मराजों की संख्या बढ़कर हुईं 200 Omicron Variant: Omicron is spreading in India, the number of marajas has increased to 200

author-image
Bansal News
Omicron Variant: भारत में पैर पसार रहा ओमिक्रॉन, मराजों की संख्या बढ़कर हुईं 200

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के अभी तक 200 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 77 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं या देश छोड़कर चले गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन स्वरूप के 54-54 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना में इस स्वरूप के 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं।

Advertisment

मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले आए हैं, जो 581 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं और इसी के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,52,164 पर पहुंच गयी है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 79,097 हो गयी है, जो 574 दिनों में सबसे कम है।

ये भी पढे:- Lockdown News: देश में ओमीक्रोन बरपा रहा कहर, क्‍या फिर लगेगा लाॅकडाउन?

सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 453 और मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,78,007 हो गई। कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले पिछले 54 दिनों से 15,000 से कम बने हुए हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 79,097 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,170 कमी दर्ज की गयी है।

Advertisment

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

corona virus covid 19 hindi news coronavirus Covid19 India madhya pradesh india news in hindi india news Covid Variant omicron omicron coronavirus variant omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant covid omicron variant in india covid omicron variant omicron variant news india headlines latest india news omicron cases in india omicron in india omicron India omicron news omicron news india omicron threat in india omicron variant cases in india omicron variant india omicron variant spread in india who on omicron variant lockdown news omicron virus omicron cases omicron variant threat to india corona virus india MAHARASHTRA CORONA CASES omicron cases india omicron virus cases in india corona omicron lockdown kab lagega 2021 december lockdown kab lagega today news Lockdown News Today Latest Update On Omicron omicron latest news india in hindi omicron lockdown in india Omicron Lockdown News Today In Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें