/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-12-22-at-2.09.32-PM.jpeg)
नई दिल्ली। देश में कोरोना का नया वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' अब तेजी से असर दिखाने लगा है। देश में अब तक कुल 221 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। यह मामले 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि, दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 57 मामले, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़े:-Lockdown News: देश में ओमीक्रोन बरपा रहा कहर, क्या फिर लगेगा लाॅकडाउन?
इसी बीच, बढ़ती ओमिक्रॉन की रफ्तार ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, इसको लेकर पीएम मोदी कल यानी गुरुवार को कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें