Advertisment

Omicron Variant: देश में नए स्वरूप के 213 नए मामले आए सामने, जानें कोरोना मरीजों की संख्या

Omicron Variant: देश में नए स्वरूप के 213 नए मामले आए सामने, जानें कोरोना मरीजों की संख्या Omicron Variant: 213 new cases of new form came to the fore in the country, know the number of corona patients

author-image
Bansal News
Omicron Variant: देश में नए स्वरूप के 213 नए मामले आए सामने, जानें कोरोना मरीजों की संख्या

Omicron Variant: भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ Omicron Variant के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 57 मामले, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़े:-Lockdown News: देश में ओमीक्रोन बरपा रहा कहर, क्‍या फिर लगेगा लाॅकडाउन?

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,317 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई है, जो 575 दिन में सबसे कम है। 318 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 55 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 78,190 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

Advertisment

ये भी पढ़े:-Vaccination fraud: सामने आया बड़ा वैक्सीनेशन फर्जीवाड़ा, मोदी, शाह, सहित इन हस्तियों को लगा कोविड टीका

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 907 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

omicron omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant covid omicron variant in india variant covid omicron variant new omicron variant omicron live updates omicron cases in india omicron in india omicron India omicron news omicron news india omicron threat in india omicron variant cases in india omicron variant spread in india uk omicron variant who on omicron variant omicron live omicron variant of covid-19 omicron variat omicron vs delta variant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें