Advertisment

Omicron In India: बढ़ रहा है कोरोना के नए स्वरूप का खतरा! अब तक देश में इतने मरीज आए सामने

Omicron In India: बढ़ रहा है कोरोना के नए स्वरूप का खतरा! अब तक देश में इतने मरीज आए सामने Omicron In India: The threat of Corona's new form is increasing! So far so many patients have come to the fore in the country

author-image
Bansal News
Omicron Variant: ब्रिटेन में बुरी तरह से फैला ओमीक्रोन! जश्न एवं कार्यक्रम में कमी करने का आग्रह

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन Omicron In India से दो और लोग सोमवार को संक्रमित पाए गए। दोनों ने दुबई की यात्रा की थी। दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटे एक व्यक्ति के ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने के साथ ही देश में इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर  41 तक पहुंच गई।

Advertisment

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक नया मामला लातूर और एक अन्य मामला पुणे में पाया गया है। पुणे में सामने आयी मरीज 39 वर्षीय महिला है जबकि लातूर का संक्रमित 33 वर्षीय पुरुष है। इसी के साथ राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

ये भी पढ़े:-Lockdown News: देश में ओमीक्रोन बरपा रहा कहर, क्‍या फिर लगेगा लाॅकडाउन?

विभाग के मुताबिक, दोनों मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं थे और वे टीके की दोनों खुराक ले चुके थे। दोनों ने दुबई की यात्रा की थी। इसके मुताबिक, मरीजों के तीन करीबी संपर्कों का पता लगाकर उनकी जांच की गई और तीनों संक्रमित नहीं पाए गए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका से गुजरात के सूरत लौटे 42 वर्षीय व्यक्ति में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है जोकि राज्य में इस स्वरूप का चौथा मामला है।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि इस व्यक्ति की दिल्ली में जांच की गई थी जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। हालांकि, गुजरात पहुंचने के बाद उसमें लक्षण दिखने के चलते दोबारा जांच की गई। अब तक देश में Omicron Cases in India ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 41 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 20, राजस्थान में नौ, कर्नाटक में तीन, गुजरात में चार, दिल्ली में दो जबकि आंध्र प्रदेश, केरल और चंडीगढ़ में एक-एक मामला शामिल है।

ये भी पढ़े:-Vaccination fraud: सामने आया बड़ा वैक्सीनेशन फर्जीवाड़ा, मोदी, शाह, सहित इन हस्तियों को लगा कोविड टीका

News corona virus hindi news Covid19 India latest news news in hindi Headlines india news in hindi india news omicron omicron covid variant omicron variant india headlines latest india news omicron cases in india omicron in india omicron variant india lockdown news corona virus india india covid cases अन्य खबरें Samachar MAHARASHTRA CORONA CASES omicron cases india omicron virus cases in india corona omicron lockdown kab lagega 2021 december lockdown kab lagega today news Lockdown News Today Latest Update On Omicron omicron latest news india in hindi omicron lockdown in india Omicron Lockdown News Today In Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें