/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Election-Result-2023.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रही। इस बीच भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान काफी चर्चा में है। ओम माथुर ने कहा है छत्तीसगढ़ में CM का चेहरा चौंकाने वाला रहेगा।
ओम माथुर के बयान ने मचाया घमासान
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर के इस बयान के कई सियासी मायने हैं। एक तो ये कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने वाली है। दूसरा ये कि सीएम फेस को लेकर पार्टी ने शायद नाम तय कर लिया है। 15 साल की सरकार के बाद वनवास झेल रही बीजेपी ने 23 में वापसी के लिए खूब पसीना बहाया है।
बीजेपी के रणनीतिकारों ने इस बार कमल के फूल और मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा। अब सीएम फेस को लेकर ओम माथुर के बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
मुख्यमंत्री की रेस में कौन ?
अरुण साव, ओपी चौधरी, डॉ रमन सिंह, रेणुका सिंह, विजय बघेल और धरमलाल कौशिक ये वो नाम हैं जो प्रदेश में सीएम फेस के तौर पर देखे जा रहे हैं।
ये सभी नाम रेस में शामिल बताए जा रहे हैं।पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी कई चौंकाने वाले प्रयोग पहले भी कर चुकी है। लिहाजा मुख्यमंत्री चयन में भी पार्टी चौंका सकती है। वहीं कांग्रेस का कहना है बीजेपी तो इस बार के परिणाम से चौंकने वाली है।
कांग्रेस ने कही ये बात
छत्तीसगढ़ में जो परिणाम आने वाले हैं, राजनीतिक पंडितों को चौंकाने वाले हैं। बीजेपी के तमाम दावों के इतर छत्तीसगढ़ में इस दो चौथाई नहीं तीन चौथाई के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है। जिस प्रदेश में दो दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्री चुनावी सभाएं की हों।
साथ ही आधा दर्जन मुख्यंत्रियों ने भी यहां पर सभाएं की हों। वहीं अगर भारतीय जनता पार्टी ढाई के आंकड़े तक नहीं पहुंची हो तो निश्चित रुप से राजनीतिक पंडितों के लिए चौंकाने वाले आंकड़े हैं। -सुशील आनंद शुक्ला, संचार प्रमुख, कांग्रेस
बीजेपी ने किया जीत का दावा
अगर ओम माथुर जी परिवर्तन की बात कर रहे हैं। या चौंकाने वाली बात कर रहे हैं। तो निश्चित ही चौंकाने वाली बात सामने आएगी। उन्होंने जो कहा है वही होगा। वो कह रहे हैं, सरकार बनेगी तो निश्चित रुप से सरकार बनेगी और चौंकाने वाला चेहरा सामने आएगा वो भी होगा और भूपेश बघेल चुनाव हारेंगे वो भी प्रदेश की जनता के लिए चौंकाने वाला होगा। -श्रीचंद सुंदरानी,पूर्व विधायक, बीजेपी
3 तारीख को नतीजे आने हैं। सरकार किसकी बन रही है ये तभी साफ होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो किस चौंकाने वाले नाम पर मुहर लगेगी।
ये भी पढ़ें:
Ashok Nagar News: बिजली की किल्लत से परेशान किसानों ने लगाया बिजली विभाग में ताला, जानें पूरा मामला
Rahul Dravid: टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़, BCCI ने बढ़ाया कार्यकाल‘
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2023, प्रभारी ओम माथुर, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election Result 2023, Incharge Om Mathur
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें