Advertisment

Numerology Horoscope 2022 : अंक ज्योतिष से जानें, मूलांक 01 के लिए नए साल में क्या होगा खास

Numerology Horoscope 2022 : अंक ज्योतिष से जानें, मूलांक 01 के लिए नए साल में क्या होगा खास numerology-horoscope-2022-know-from-numerology-what-will-be-special-in-the-new-year-of-radix-01-numerology-1-numerology-for-2022

author-image
Preeti Dwivedi
Numerology Horoscope 2022 : अगर आपका भी है मूलांक 2, तो जानें कैसा रहेगा नया साल

नई दिल्ली। नया साल सभी के Numerology Horoscope 2022 लिए कुछ न कुछ खास लेकर आया है। आज हम बात करेंगे अंक ज्योतिष की। जी हां आइए देखते हैं नया वर्ष 2022 मूलांक 1 ​के लिए क्या खास लेकर आने वाला है। अगर आपकी जन्म तिथि 1, 10, 19 या 28 है तो फिर आप भी जान लें नया साल आपके लिए कैसा रहने वाला है।

Advertisment

नए साल का मूलांक है 6 —
आपको बता दें नया वर्ष 2022 शुरू होने वाला है। इसका मूलांक 6 है। यानि 2022 (2+0+2+2=6) यानि 6 अंक। 6 अंक शुक्र का है। जो कि प्रेम, सुन्दता, भव्यता आकर्षण और अच्छे स्वास्थ्य का कारक माना जाता है। जानते हैं 2022 आपके मूलांक के लिए कैसा रहने वाला है।

जान लें एक मूलांक का स्वभाव —
जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 01, 10, 19 या 28 को हुआ है, तो उन सभी व्यक्तियों का मूलांक 1 है। जिनका मूलांक 1 होता है वे लोग अपने इरादे के पक्के होते हैं साथ ही ये जो अपना काम पूरी निष्ठा और दृढसंकल्प के साथ करते हैं। साथ ही ये सूर्य ग्रह से प्रभावित रहते हैं। ये जो भी कार्य करते हैं उसमें सफल भी होते हैं।

Numerology 2022: अगर आपका भी है ये जन्मांक, तो अगले साल हो जाएंगे वारे—न्यारे

Advertisment

ऐसा बीतेगा नया साल —
वर्ष 2022 में व्यापारिक दृष्टि से बहुत अच्छा बीतने वाला है। जो भी नया करेंगे उसमें सफलता जरूर हाथ लगेगी। कलात्मक क्षेत्र जैसे होटल, ट्रांसपोर्ट, रेडियो, टीवी आदि से जुड़े लोगों को अपना हुनर दिखाने के कई मौके इस साल देगा। नौकरी से जुड़े लोगों के को भी साल की शुरुआत अच्छी होने वाली है। कई अवसर प्राप्त होंगे। वाहन खरीदने के लिए साल अच्छा है। अगर आप इस साल कहीं यात्रा पर जाना चाहते हैं तो फरवरी-मार्च में योग बनते दिख रहे हैं। अविवाहितों के घर शहनाई बज सकती है।

नए साल में ये रखनी होंगी सावधानी —
एक मूलांक वालों को नए साल में स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। आप जितना अधिक पानी का सेवन करेंगे। स्वास्थ्य के लिए उतना ही अच्छा होगा। वाद—विवाद से भी इस साल आपको बचकर चलना होगा।

उपाय —
अगर आप चाहते हैं कि नया साल हर काम को सफल बनाए तो इसके लिए आपको हर रोज उगते हुए सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए। साथ ही प्रतिदिन अपने बड़ों जिसमें खास तौर पर पिता के चरण जरूर छुएं।

Advertisment

नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi "articleSection bansal mp news today bansal tag Importance of number 9 lal rang life path number 9 lucky number numerology name numerology number 09 numerology number 9 number 9 ka bhavishaya number 9 numerology number 9 numerology 2022 number 9 prediction numerology numerology 9 numerology chart numerology in hindi numerology in telugu numerology number Numerology Number 09 numerology number 9 numerology number 9 characteristics numerology number 9 meaning numerology number 9 personality numerology personality numerology personality number 9 numerology secrets which numerology number is best numerology 9 ank ke liye kon sa rang hoga khas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें