Advertisment

निवाड़ी में बीजेपी जिला अध्यक्ष घोषित: राजेश पटेरिया को मिली कमान, इंदौर शहर-ग्रामीण में अभी भी इंतजार

Niwari BJP Jila Adhyaksh: निवाड़ी में बीजेपी जिला का अध्यक्ष घोषित: राजेश पटेरिया को मिली कमान, इंदौर शहर-ग्रामीण में अभी भी इंतजार

author-image
Rohit Sahu
निवाड़ी में बीजेपी जिला अध्यक्ष घोषित: राजेश पटेरिया को मिली कमान, इंदौर शहर-ग्रामीण में अभी भी इंतजार

Niwari BJP Jila Adhyaksh: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक और जिले में जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। शनिवार को बीजेपी ने निवाड़ी में राजेश पटेरिया को जिला अध्यक्ष बनाने आदेश निकाला। प्रदेश के 60 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। हालांकि इंदौर शहर औऱ ग्रामीण में अभी भी इंतजार है। बता दें बीजेपी ने 62 संगठनात्मक जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त करेगी।

Advertisment
publive-image
12 जनवरी को आई थी पहली सूची

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की घोषणा की प्रक्रिया शुरू 12 जनवरी को शुरू की थी। जिसमें उज्जैन नगर और विदिशा के लिए जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए  थे। इसके बाद, 13 जनवरी को भोपाल नगर और भोपाल ग्रामीण समेत 18 जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम जारी किए गए।

इसी तरह, 14 जनवरी को सागर नगर और सागर ग्रामीण समेत 12 जिलों के, 15 जनवरी को रीवा और नर्मदापुरम समेत 15 जिलों के, 16 जनवरी को सीहोर और शहडोल समेत 9 जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम जारी किए गए। इसके अलावा, 18 जनवरी को टीकमगढ़ जिले के लिए और 23 जनवरी को छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले के लिए जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए। शनिवार 25 जनवरी को निवाड़ी का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें: MP की उद्यमी शैली होल्कर को मिलेगा पद्मश्री: कुवैत की योगा ट्रेनर और सेब सम्राट हरिमन के नाम का भी ऐलान,देखें पूरी लिस्ट

Advertisment
BJP Jila Adhyaksh List Niwari Jila Adhyaksh: Niwari BJP Jila Adhyaksh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें