Advertisment

Jhiram Case: NIA ने जारी की झीरम घाटी हमले में वांटेड नक्‍सलियों की लिस्‍ट, सूचना देने वाले को 50 लाख रुपए इनाम

Jhiram Case: छत्तीसगढ़ में 10 साल पहले हुए झीरम घाटी नक्सली हमलें में शामिल 19 वांटेड नक्‍सलियों को पकड़ने के लिए NIA ने लिस्‍ट जारी कर दी।

author-image
Bansal News
Jhiram Case: NIA ने जारी की झीरम घाटी हमले में वांटेड नक्‍सलियों की लिस्‍ट, सूचना देने वाले को 50 लाख रुपए इनाम

रायपुर। Jhiram Case: छत्तीसगढ़ में 10 साल पहले हुए झीरम घाटी नक्सली हमले में शामिल 19 वांटेड नक्‍सलियों को पकड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लिस्‍ट जारी कर दी। इन सभी नक्‍सलियों पर 50 लाख रुपए से अधिक का इनाम देने का ऐलान किया है। NIA की इस लिस्ट में 7 लाख से लेकर 50 हजार तक के वांटेड नक्सली शामिल है।

Advertisment

बता दें कि 25 मई 2013 को झीरम (Jhiram Case) में नक्सलियों ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं समेत 32 लोगों पर हमला कर मार डाला था। NIA इस घटना में शामिल नक्‍सलियों की तलाश कर रही है।

दो नक्सलियों पर 7-7 लाख का इनाम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की इस नई लिस्‍ट में कुख्यात नक्सली रमेश उर्फ कुम्मा दादा और गणेश उर्फ राजेश तिवारी पर 7-7 लाख रुपए का इनाम है।

publive-image

इसके अलावा बारसे सुक्का उर्फ देवा, भगत हेमला उर्फ बदरू, सोमा सोढ़ी उर्फ मांडवी सीमा जयलाल मांडवी उर्फ गंगा पर 5-5 लाख। इसके साथ बदरू मोड़ियाम, कुरसन सन्नी उर्फ कोसी, तेलम आयतू पर 2.50 लाख रूपए का इनमा घोषित किया है।

Advertisment

NIA ने लोगों से मांगा सहयोग

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)  इस मामले शामिल नक्सलियों(Jhiram Case) को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग मांगा है। अधिकारियों ने कहा कि वांटेड सूची में शामिल नक्सलियों की जानकारी देने वाले को यह इनामी राशि दी जाएगी। साथ ही उसकी पहचान को भी गुप्‍त रखा जाएगा।

इस संबंध में सूचना NIA के टेलीफोन नंबर 011-24368800 और 0771-2972535 जारी किया। साथ ही ई-मेल- [email protected] और [email protected] पर दे सकतें हैं।

इससे पहली भी NIA ने जारी की थी लिस्‍ट

झीरम घाटी नक्सली हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)  इससे पहले भी 21 नक्‍सलियों (Jhiram Case) को पकड़ने के लिए सूची जारी कर चुकी है। इस लिस्ट में नम्बाला केशव राव नाम के नक्‍सली पर सबसे अधिक 50 लाख और नक्‍सली कमांडर हिड़मा पर 25 लाख का इनाम घोषित किया था।

Advertisment

इसके अलावा हिड़मा और केशव राव समेत अन्‍य दो नक्सलियों पर 7-7 लाख रुयए का इनाम घोषित किया था। वहीं अन्‍य नक्‍सलियों पर 5 लाख से लेकर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें: 

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या चोट के कारण IPL 2024 से हो सकते हैं बाहर, जानें पूरी खबर

MP News: पीएम मोदी से मुलाकात के लिए सीएम मोहन यादव फिर जाएंगे दिल्ली, मंत्री मंडल विस्तार पर मंथन

Advertisment

MP News: ग्वालियर में बना है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मंदिर, दीवारों पर लिखी कविताएं

Jabalpur News: कबाड़ के जुगाड़ से नवाचार, पुरानी कंडम बसों से बन रही ‘फन-बस’

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव और दोनों डिप्टी सीएम ने की PM मोदी से मुलाकात, राज्यों से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

raipur news CG news NIA Jheeram Valley attack Jhiram Valley Naxalites attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें