
Israel Embassy Blast: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इजरायली एंबेसी के पास मंगलवार शाम जोरदार धमाका हुआ। हाई सिक्योरिटी वाले एरिया में हुए तेज ब्लास्ट के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार घटनास्थल से पुलिस को इजराइली राजदूत को संबोधित टाइप किया हुआ एक लेटर मिला है,जिसको जांच के लिए फॉरेंसिक भेज दिया है ।
https://twitter.com/i/status/1739649684329967986
इजरायली दूतावास ने की विस्फोट की पुष्टि
उन्होंने बताया कि पत्र की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है। इजरायली दूतावास(Israel Embassy Blast) के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शाम करीब 5:48 बजे दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी हालात की जांच कर रही हैं।
संबंधित खबर:
Israel-Hamas War: हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने की उठी मांग, 7 अक्टूबर से जारी है संघर्ष
कई लोगों ने सुनी आवाज
सूत्रों ने बताया कि फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि दूतावास(Israel Embassy Blast)के पीछे विस्फोट हुआ है। हिंदी भवन में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने मीडिया को बताया कि उसने दूतावास के पीछे तेज आवाज सुनी और पुलिस को इसकी सूचना दी।
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं।
अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।
संबंधित खबर:
लेबनान के हिजबुल्लाह ने किया विस्फोटक ड्रोन से इजराइल की 19 जगहों पर एक साथ हमला
इजरायली दूतावास के आसपास सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं
अधिकारियों ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली दूतावास(Israel Embassy Blast) के आसपास सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं। गौरतलब है कि जनवरी 2021 में दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास कम तीव्रता का एक विस्फोट हुआ था, जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं।
इसमें कोई घायल नहीं हुआ था। इससे पहले, फरवरी 2012 में यहां इजराइली दूतावास की एक कार के नीचे बम लगाया गया था, जिसमें एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं।
ये भी पढ़ें:
CG NEWS: दुबई में सौरभ चंद्राकर नजरबंद, हजारों करोड़ के घोटालेबाज को जल्द लाया जा सकता है भारत
MP NEWS: सीएम मोहन यादव को नए प्लेन के लिए करना होगा 2 साल का इंतजार, जानिए कहां फंस रहा पेंच
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें