Advertisment

New Year 2024 Rashifal: मकर राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year Rashifal 2024: मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पढ़ें आर्थिक, पारिवारिक, कैरियर राशिफल, पढ़ें बंसल न्यूज़ पर

author-image
Preeti Dwivedi
New Year 2024 Rashifal: मकर राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: हर कोई जानना चाहता है कि नया साल 2024 उनके लिए कैसा रहेगा। ऐसे में यदि आप भी जानने के इच्छुक हैं कि नए साल (New Year Rashifal 2024) में आपके लिए क्या खास रहेगा। तो चलिए जानते हैं पंडित अनिल पांडे से कि नया साल सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।

Advertisment

चलिए शुरूआत करते हैं मेषवृषमिथुनकर्कसिंह, कन्या, तुला , वृश्चिक, धनु के बाद बारी है मकर राशि की। जानते हैं मकर राशि के लिए नया साल (Makar New Year 2024 Rashifal) पारिवारिक, आर्थिक, भाग्य, कैरियर आर्थिक दृष्टि से कैसा रहने वाला है।

मकर राशि का स्वभाव

मकर राशि राशि चक्र की दसवीं राशि है। मकर का अर्थ होता है मगर जो एक जलीय जंतु है। अंग्रेजी में इसे कैप्रीकॉर्न (Capricorn) कहते हैं। इसका विस्तार 270 अंश से 300 अंश तक है।

उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के अंतिम तीन चरण चरण , श्रवण नक्षत्र के चारों चरण तथा धनिष्ठा नक्षत्र का प्रथम दो चरण मिलकर मकर राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी शनि है। इस राशि की आकृति मगर के समान होती है। इसका स्वभाव चर है , प्रकृति सोम्य है। इस राशि का तत्व पृथ्वी है ,गुण तमोगुणी है जाति वैश्य है।

Advertisment

मकर राशि की प्रकृति

यह रात्रि में बली होता है। यह दक्षिण दिशा की स्वामी है। यह राशि वात प्रकृति की है। शरीर में जोड़ और घुटने पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है।

इस राशि के जातक विद्वान संगीतज्ञ सुंदर स्त्रियों का प्रिय पात्र पुत्रों से युक्त माता का पेड़ धनी त्यागी अच्छी नौकरी वाला दयालु बहुत भाइयों वाला और सुख लिए अधिक चिंतन करने वाला होता है।

संबंधित खबर

Mahakal Temple: महाकाल के दर्शन के साथ होगा नए साल का आगाज, इतने लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन

Advertisment

01 Jan 2024 Rashifal: आज मेष राशि वालों को निवेश में मिल सकता है अच्छा रिटर्न, जानें क्या कहती है आपकी राशि

मकर राशि के शत्रु, बाधक और शुभ ग्रह

इस राशि वालों के लिए मंगल बाधक ग्रह होता है । वृश्चिक राशि बाधक राशि होती है और बुध इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।

मकर राशि का राशि परिवर्तन

पिछले वर्ष 20 अप्रैल 2023 को गुरु ने मेष राशि में प्रवेश किया था। इस वर्ष 1 मई 2024 के 5:30 सायंकाल से वे वृष राशि में गोचर करेंगे । इसके उपरांत 9 अक्टूबर को 8:05 रात से वृष राशि में वक्री होंगे तथा इस वर्ष भर वक्री रहेंगे। इसी प्रकार शनि ग्रह 20 फरवरी 2023 से कुंभ राशि में है और वे इस पूरे वर्ष कुंभ राशि में रहेंगें। 30 जून के 9:37 दिन से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे।

Advertisment

शनि 16 नवंबर के 6:56 प्रातः से पुनः कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे। पिछले वर्ष 28 अक्टूबर 2023 को राहु ने मीन राशि में प्रवेश किया था और वर्ष 2024 में पूरे वर्ष में मीन राशि में ही रहेंगे। पिछले 1000 वर्षों में राहु गुरु और शनि का यह संयोग नहीं था।

अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

वर्ष 2022 मकर राशि के जातकों के लिए मिश्रित फलदाई है । वर्ष के प्रारंभ से अप्रैल महीने तक तथा खर्चों में काफी वृद्धि होगी । आपका स्थानांतरण भी हो सकता है इस स्थानांतरण के साथ में आपका प्रमोशन या अच्छी पोस्टिंग भी हो सकती है । वर्ष के बाकी महीनों में स्थितियां कम अच्छी है । ।

मकर राशि का आर्थिक राशिफल 2024   (New Year Rashifal 2024)

जनवरी से अप्रैल तक आपके ऊपर खर्चों का भारी बोझ रहेगा । दूर देश की यात्रा भी हो सकती है । पूरे वर्ष आपके पास धन की अच्छी आवक रहेगी । आपके सुख में वृद्धि होगी । अप्रैल महीने के बाद धन रूकने के भी आसार हैं । इसके पहले आपके पास धन आएगा तो परंतु रुकेगा नहीं । तत्काल खर्च हो जाएगा । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी नवंबर और दिसंबर के महीने में आपके पास धन आ सकता है ।

उपाय-आपको शनिवार का व्रत रहना चाहिए तथा शनिवार को ही शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चन करना चाहिए।

मकर राशि का कैरियर राशिफल 2024

कैरियर:-

इस वर्ष आपको कैरियर के हिसाब से सावधान रहना चाहिए । अक्टूबर और नवंबर के महीने में आपको विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए । अक्टूबर और नवंबर के महीने में आपको अपने अधिकारियों से व्यर्थ का वार्तालाप नहीं करना चाहिए । अन्यथा आप दंड के भागी हो जाएंगे । कार्यालय में सितंबर के माह में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी ।

उपाय-

आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच चावल का दान दें।

नए साल में मेष राशि का भाग्य

भाग्य की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए ठीक-ठाक है । आपका भाग्य आपको विशेष रूप से सितंबर और अक्टूबर के महीने में मदद करेगा । इस वर्ष आपको अपने परिश्रम पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए । आपको जो कुछ भी मिलेगा अपने परिश्रम से ही मिलेगा।

उपाय-

हर बुधवार गाय को हरा चारा खिलाएं। किसी विद्वान ब्राह्मणों को कुंडली दिखा कर पन्ना धारण करना चाहिए।

मकर राशि का पारिवारिक राशिफल-

आपके माता जी को गरदन या कमर में दर्द हो सकता है । उनको नसों की कोई बीमारी हो सकती है । अगर उनको फेफड़े या हृदय की बीमारी है तो आपको इस वर्ष सावधान रहना चाहिए । अप्रैल और मई के महीने में उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इसके अलावा जून के महीने में भी उनका स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए । इस प्रकार अप्रैल से लेकर जून तक उनका स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए । आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जनवरी से अप्रैल के बीच में वे पेट के अंदर की कोई बीमारी से परेशान रह सकते हैं । भाइयों और बहनों के स्वास्थ्य में काफी दिक्कत रहेगी । उनसे आपको परेशानी भी रहेगी । अप्रैल के बाद से आपको अपने संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा।

उपाय-

प्रति शनिवार आपको दक्षिण मुखी हनुमान जी का दर्शन करना चाहिए । इसके अलावा प्रतिदिन आपको राम रक्षा स्त्रोत का जाप करना चाहिए ।

नए साल 2024 में मकर राशि का स्वास्थ्य - (New Year Health Rashifal 2024)

इस इस वर्ष आपका स्वास्थ्य सामान्यतया ठीक रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य अक्टूबर, नवंबर या दिसंबर के महीने में खराब रह सकता है । आपके या आपके जीवनसाथी के साथ छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए आयुर्वेद और योगासन का सहारा नियमित रूप से लेना चाहिए । अन्यथा आपके पेट की खराबी को दूर करने में आपको बहुत दिक्कत जाएगी। इस वर्ष आपके पेट में के अंदर के किसी अंग में पीड़ा हो सकती है।

उपाय-

आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।

नए साल 2024 में मकर राशि का व्यापार-

अगर आप बिजली ,जमीन ,लोहा या वाहन का व्यापार करते हैं तो इस पूरे वर्ष भर आपको लाभ होगा । अन्य मामलों में यह वर्ष आपको मिश्रित फल देने वाला है । इस वर्ष आपके पास गलत रास्ते से धन आने का काफी योग है । इस वर्ष आपको शराब के धंधे में भी फायदा हो सकता है । इस बात की पूरी संभावना है कि आपको अपने व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए अत्यधिक मेहनत करना पड़ेगा । अक्टूबर नवंबर और दिसंबर में आपको अपने साझेदार के साथ कुछ तनाव युक्त समय भी बिताना पड़ सकता है।

उपाय-

आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश चतुर्थी का पाठ करें ।

नए साल 2024 में मकर राशि का विवाह-

अविवाहित जातकों के लिए फरवरी का महीना अति उत्तम है । फरवरी के महीने में आपके यहां विवाह के उत्तम रिश्ते आएंगे । जून और जुलाई के महीने में विवाह के लिए आने वाले रिश्तो में आपको बहुत सावधान रहना पड़ेगा । अक्टूबर ,नवंबर और दिसंबर में विवाह के बारे में आपको अत्यंत सावधान रहना चाहिए ।

उपाय-

आपको मोती की माला धारण करना चाहिए

मकर राशि को नए साल 2024 में कब मिलेगा अपना घर

मकान और जमीन या कार खरीदने के इस वर्ष कई अवसर आएंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि जनवरी से अप्रैल के बीच में आप कोई सुख की वस्तु खरीद लें।

उपाय-आपको चाहिए कि आप मंगलवार को मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच में गेहूं और मसूर की दाल का दान दें।

मकर राशि वालों का वार्षिक उपाय - (Makar Rashi Varshik Upay 2024)

ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको मंगलवार को मंदिर पर जाकर गेहूं और मसूर की दाल का दान देना है ।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप इस वर्ष की सभी एकादशी को व्रत रखें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।

यह वार्षिक राशिफल लग्न राशि से गणना करके से बनाया गया है। अतः अगर आप पर शनि की  साढ़ेसाती  चल रही है तो आपको विशेष सतर्क रहना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां ज्योतिषाचार्य द्वारा बताई गई हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विषय विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

यह भी पढ़ें:

New Year 2024 Rashifal: मेष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: वृष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: कर्क राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: सिंह राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: कन्या राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

horoscope 2024 in hindi new year rashifal 2024 rashifal 2024 rashifal 2024 in hindi मेष वार्षिक राशिफल 2024 Capricorn varshik rashifal in hindi makar rashifal 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें