Advertisment

New Year 2024 Rashifal: कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year Rashifal 2024: कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पढ़ें आर्थिक, पारिवारिक, कैरियर राशिफल, पढ़ें बंसल न्यूज़ पर

author-image
Preeti Dwivedi
New Year 2024 Rashifal: कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: हर कोई जानना चाहता है कि नया साल 2024 उनके लिए कैसा रहेगा। ऐसे में यदि आप भी जानने के इच्छुक हैं कि नए साल (New Year Rashifal 2024) में आपके लिए क्या खास रहेगा। तो चलिए जानते हैं पंडित अनिल पांडे से कि नया साल सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।

Advertisment

चलिए शुरूआत करते हैं मेषवृषमिथुनकर्कसिंह, कन्या, तुला , वृश्चिक, धनु, मकर के बाद बारी है कुंभ राशि की। जानते हैं कुंभ राशि के लिए नया साल (Kumbh New Year 2024 Rashifal) पारिवारिक, आर्थिक, भाग्य, कैरियर आर्थिक दृष्टि से कैसा रहने वाला है।

संबंधित खबर: Swati Mishra Ram Bhajan: ‘राम आएंगे’ PM मोदी ने स्वाति मिश्रा के भजन को शेयर करके कहा- मंत्रमुग्ध करने वाला है

कुंभ राशि का स्वभाव

कुंभ राशि, राशि चक्र की ग्यारहवीं राशि है। कुंभ का अर्थ होता है घड़ा। अंग्रेजी में इसे (Aquarius) कहते हैं। यह 300 से 330 अंश तक स्थित है। धनिष्ठा नक्षत्र के अंतिम दो चरण चरण , शतभिषा नक्षत्र के चारों चरण तथा पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का प्रथम तीन चरण मिलकर कुंभ राशि का निर्माण करते हैं। इस राशि का स्वामी शनि है। इस राशि की आकृति कंधे पर घड़ा लिए पुरुष की है। इसका स्वभाव स्थिर है । कुंभ राशि की प्रकृति क्रूर है।

Advertisment

इस राशि का तत्व वायु है ,गुण तमोगुणी है जाति शूद्र है। यह दिन में बली होता है। यह पश्चिम दिशा की स्वामी है। यह राशि त्रिधातु प्रकृति की है।शरीर में पिंडली एवं आंतों पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है। इस राशि के जातकों में शिल्पचातुर्य ,वैज्ञानिकता , अन्वेषणशीलता आदि गुण होते हैं।

यदि कुंभ राशि में जन्म हो तो मनुष्य दानी ,कृतज्ञ ,हाथी घोड़ा और धन का स्वामी ,शुभ दृष्टि एवं सदैव कोमल स्वभाव वाला, धन और विद्या हेतु प्रयत्नशील , पुत्र से युक्त , स्नेह युक्त ,यशस्वी अपनी शक्ति से धन का उपभोग करने वाला और निर्भीक होता है। इस राशि वालों के लिए सूर्य बाधक ग्रह होता है। सिंह राशि बाधक राशि होती है और शुक्र इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।

कुंभ राशि का गोचर

पिछले वर्ष 20 अप्रैल 2023 को गुरु ने मेष राशि में प्रवेश किया था। इस वर्ष 1 मई 2024 के 5:30 सायंकाल से वे वृष राशि में गोचर करेंगे। इसके उपरांत 9 अक्टूबर को 8:05 रात से वृष राशि में वक्री होंगे तथा इस वर्ष भर वक्री रहेंगे।

Advertisment

इसी प्रकार शनि ग्रह 20 फरवरी 2023 से कुंभ राशि में है और वे इस पूरे वर्ष कुंभ राशि में रहेंगें। 30 जून के 9:37 दिन से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे। शनि 16 नवंबर के 6:56 प्रातः से पुनः कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे।

पिछले वर्ष 28 अक्टूबर 2023 को राहु ने मीन राशि में प्रवेश किया था और वर्ष 2024 में पूरे वर्ष में मीन राशि में ही रहेंगे। पिछले 1000 वर्षों में राहु गुरु और शनि का यह संयोग नहीं था। अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

सामान्य तौर पर इस बार कुंभ राशि वालों का राशिफल वर्ष अच्छा गुजरेगा। जनवरी से अप्रैल तक काफी अच्छा रहेगा अप्रैल के बाद उनके भाग्य में गिरावट देखी जा सकती है ।

Advertisment

कुंभ राशि का आर्थिक राशिफल 2024   (New Year Rashifal 2024)

जनवरी से अप्रैल तक आपके पास धन आने का अच्छा योग है । इसके अलावा जून , जुलाई और दिसंबर में भी धन लाभ होने की उम्मीद है । राहु के धान भाव में होने के कारण कई बार आता हुआ धन भी आपके हाथ से जा सकता है । अतः धन को रोकने के लिए विशेष परिश्रम आपको कई बार करने पड़ेंगे ।

उपाय-

घर से निकलने के पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें।

संबंधित खबर: Vastu Tips: पान के पत्ते पर कपूर जलाने से होते हैं ये लाभ, आने लगेंगी खुशियां

कुंभ राशि का कैरियर राशिफल 2024

इस वर्ष आपको कैरियर के लिए बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है । आपको अपने कार्य क्षेत्र में कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है । आपके करियर के लिए मई , जून , जुलाई , अगस्त,नवंबर और दिसंबर के महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं । इस समय का आपको सदुपयोग करना चाहिए । आपको अपने अधिकारियों से व्यर्थ का वार्तालाप नहीं करना चाहिए । वाद विवाद नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको दंड भी मिल सकता है ।

उपाय-

आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें ।

नए साल में कुंभ राशि का भाग्य

इस वर्ष भाग्य आपकी बहुत ज्यादा मदद या बहुत ज्यादा परेशानी नहीं देगा । आप जितना परिश्रम करेंगे उतने का फल आपको निश्चित रूप से प्राप्त होगा भाग्य की वजह से ना तो वह फल रहेगा और ना ही घटेगा । इसकी उपरांत भी अप्रैल , सितंबर और अक्टूबर के महीने में भाग्य से आपको मदद मिलेगी ।

उपाय -

हीरे या अमेरिकन डायमंड की अंगूठी पहने।

कुंभ राशि का पारिवारिक राशिफल-

अप्रैल के बाद आपके माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी कमी आएगी परंतु पिताजी का स्वास्थ्य निरंतर अच्छा रहेगा माता जी का स्वास्थ्य मई और जून के महीने में ठीक रहेगा । इसके अलावा माता जी का स्वास्थ्य अप्रैल , सितंबर और अक्टूबर के महीने में भी ठीक-ठाक रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य जून के महीने में खराब हो सकता है कृपया जून के महीने में पिताजी का विशेष रूप से ध्यान रखें । भाई बहनों के साथ आपके संबंध सामान्य तौर पर ठीक-ठाक रहेंगे ।

उपाय-मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम पांच बार पाठ करें । इसके अलावा प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।

नए साल 2024 में कुंभ राशि का स्वास्थ्य - (New Year Health Rashifal 2024)

इस वर्ष आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा । अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने में आपको ब्लड प्रेशर ,ब्लड ग्लूकोज या ब्लड संबंधी कोई और बीमारी हो सकती है । अप्रैल के उपरांत आपको फेफड़ों में या पेट के किसी अंग में शिकायत हो सकती है ।

उपाय-

आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

नए साल 2024 में कुंभ राशि का व्यापार-

जनवरी से अप्रैल तक आपको व्यापार में लाभ होगा । अप्रैल के उपरांत आपके खर्चों में वृद्धि होने के कारण व्यापार में लाभ की मात्रा में कमी आएगी । अप्रैल ,मई , जून , जुलाई तथा दिसंबर के महीने में आपके पास अच्छी मात्रा में धन आ सकता है । इस धन के लिए आपको काफी प्रयास भी करना पड़ेगा ।

उपाय-

आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें गुरुवार को मंदिर में जाकर पीली वस्तुओं का दान करें । इसके अलावा आपको चाहिए कि आप पुखराज भी धारण करें ।

संबंधित खबर:Kamjor Budh ke Lakshan Or Upay : इन लक्षणों से समझ जाएं कि कुंडली में आपका बुध है कमजोर, जानें आसान उपाय

नए साल 2024 में कुंभ राशि का विवाह-

अगर आप अविवाहित हैं तो इस वर्ष आपकी कुंडली के गोचर में जनवरी से अप्रैल तक विवाह के अच्छे योग हैं अगर आपकी दशा अंतर्दशा अच्छी है तो इस समय आपका विवाह तय हो सकता है या हो सकता है । इसके अलावा मार्च और अगस्त में भी विवाह के योग हैं ।

उपाय-

आपको चाहिए कि आप हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।

कुंभ राशि को नए साल 2024 में कब मिलेगा अपना घर

इस इस वर्ष आपके पास मकान आदि खरीदने का कोई विशेष अच्छा योग नहीं है । परंतु मई महीने से आपके द्वारा इस तरह की खरीदी के योग बन सकते हैं । मई और जून के महीने में आप निश्चित रूप से अपने सुख संबंधी कोई ना कोई उपकरण की खरीदारी करेंगे ।

उपाय- आपको चाहिए कि आप गरीब लोगों को चावल का दान दें।

कुंभ राशि वालों का वार्षिक उपाय - (Mesh Rashi Varshik Upay 2024)

ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको गरीबों के बीच में चावल का दान देना है।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप इस वर्ष भगवान शिव का जल और दूध से महीने के प्रथम सोमवार को अभिषेक करें ।

यह वार्षिक राशिफल लग्न राशि से गणना करके से बनाया गया है । अतः अगर आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो आपको विशेष सतर्क रहना चाहिए ।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां ज्योतिषाचार्य द्वारा बताई गई हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विषय विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

यह भी पढ़ें:

New Year 2024 Rashifal: मेष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: वृष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: कर्क राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: सिंह राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: कन्या राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: तुला राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

New Year 2024 Rashifal: मकर राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

horoscope 2024 in hindi new year rashifal 2024 rashifal 2024 rashifal 2024 in hindi मेष वार्षिक राशिफल 2024 Aquarius varshik rashifal in hindi Kumbh rashifal 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें