Advertisment

New Year Career Horoscope 2023 : नए साल में बढ़ता ही जाएगा कैरियर का ग्राफ, पलट जाएगी कुर्सी, क्या आप भी हैं शामिल

author-image
Preeti Dwivedi
New Year Career Horoscope 2023 : नए साल में बढ़ता ही जाएगा कैरियर का ग्राफ, पलट जाएगी कुर्सी, क्या आप भी हैं शामिल

नई दिल्ली। New Year Career Horoscope 2023 ​हर कोई कैरियर को लेकर New Year Career Horoscope 2023 चिंतित होते हैं। ऐसे में नया साल उनके कैरियर को लेकर क्या खास लाएगा। यह सभी जानना चाहते हैं। आइए जानते पंडित अनिल कुमार पाण्डेय के अनुसार वे कौन सी राशियां हैं जो जिन्हें नया साल नौकरी और कार्यालय में खास होने वाला है।

Advertisment

मेष राशि —
कैरियर:- जनवरी के महीने से आपके कैरियर में उछाल कायम रहेगा । इस वर्ष आपकी अपने अधिकारियों से लगातार तनाव चलता रह सकता है । अक्टूबर के महीने से आपका यह तनाव समाप्त हो सकता है मई जून और जुलाई के महीने में अधिकारियों से आपको थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो सकता है ।
उपाय-इस वर्ष आपको लगातार प्रतिदिन काले कुत्ते को अपने हाथ से रोटी खिलाना चाहिए।

वृष राशि —

कैरियर-वर्ष के प्रारंभ में कार्यस्थल पर आप पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाएगा परंतु फरवरी महीने से आप अपने कार्यालय के एक चमकते हुए सितारे कहलाए जाओगे । आपको आपके संस्थान से हटाने का भी कुछ लोग प्रयास कर सकते हैं । ऐसे लोगों से आपको पहले से ही सावधान रहना पड़ेगा। फरवरी से मई तक अधिकारीगण आप को विशेष तवज्जो देंगे। जून से लेकर अक्टूबर तक अधिकारियों की कृपा दृष्टि आप के ऊपर नहीं रहेगी । अतः इस अवधि में आपको अपने जलने वालों से सावधान रहना चाहिए।

उपाय -

आपके शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें तथा कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।

Advertisment

मिथुन राशि —

कैरियर-कैरियर के क्षेत्र में वर्ष के प्रारंभिक काल खंड ठीक रहेगा। अगर आपके पास कोई नौकरी नहीं है तो जनवरी फरवरी और मार्च के महीने में आपको नौकरी मिल सकती है । कार्यालय में भी आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी । आपको अतिरिक्त प्रभार मिल सकता है। कार्यालय में कुछ लोगों से आपकी शत्रुता भी हो प्रारंभ हो सकती है।

उपाय-

आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और गुरुवार को या प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें।

कर्क राशि —

कैरियर-
दूरस्थ स्थानांतरण का योग नहीं है । यह संभव है कि आपका कार्य इसमें बदल जाए। आप के विवाद बढ़ेंगे । अप्रैल के बाद कार्यालय में आपका रुतबा बढेगा । इस वर्ष आपको बाद विभाग से बचना चाहिए। आप बगैर किसी काम के भी इस वर्ष अपने अधिकारियों से संग्राम कर सकते हैं। अगर आप बहुत दिमाग से बचेंगे वाद विवाद से बचेंगे तो आपका प्रमोशन भी हो सकता है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

Advertisment

सिंह राशि —

कैरियर-
अप्रैल के बाद आपके ट्रांसफर का योग बन सकता है या संभव है कि आपका प्रमोशन भी हो। अप्रैल मई और जून के महीने में कार्यालय में आपकी तूती बोलेगी ।
उपाय-आपको चाहिए कि आप मई और जून के महीने में शुक्रवार का व्रत करें और मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें तथा सफेद वस्त्र का दान दें।

कन्या राशि —
कैरियर-
अप्रैल से सितंबर के बीच में आपका स्थानांतरण हो सकता है । इसके अलावा अगर आप कर्मचारी हैं तो इसी अवधि में आपको कार्यालय में परेशान भी किया जा सकता है । परंतु सितंबर 2023 से कार्यालय में आपकी स्थिति में काफी परिवर्तन होगा । आपको अपने कार्यालय में अपने शत्रुओं से मार्च से जून तक तथा नवंबर और दिसंबर के महीने में सावधान रहना चाहिए।

उपाय -

आपको प्रतिदिन घर से निकलने के पहले अपने पिता जी का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।

Advertisment

तुला राशि —

कैरियर-
जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच तक आपका कैरियर स्थिर रहेगा । अर्थात आप जैसे स्थान पर हैं वैसे ही स्थान पर रहेंगे। अगर आप किसी कार्यालय में कर्मचारी हैं तो अप्रैल के बाद आपकी सीट बदल सकती है या स्थान बदल सकता है। इस समय आपको सावधान रहना चाहिए और किसी अधिकारी से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए। अगर आप प्रयास करेंगे तो अप्रैल के बाद आपकी अच्छी पदस्थापना हो सकती है।

उपाय -

आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें।

वृश्चिक राशि —

कैरियर-
आपका कैरियर पूरे वर्ष भर सामान्य रहेगा । अप्रैल माह के बाद आपको एक ऐसे व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा जो कार्यालय में आपकी हर तरह से मदद करेगा । अगस्त 4 सितंबर के महीने में कार्यालय में आपका रूतबा बढ़ेगा। वर्ष 2023 में आपको चाहिए कि आप अधिकारियों से व्यर्थ का वाद विवाद ना करें । अगर आप अधिकारियों से वाद-विवाद करेंगे तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे आटे दीपक में दीया जलाकर पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें।

धनु राशि —
कैरियर-
वर्ष 2023 आपके कैरियर की दृष्टि से सामान्य है। मई और जून में आपका स्थानांतरण हो सकता है मई और जून के महीने में आपके कैरियर में एक उछाल या गिरावट आ सकती है । यह भी संभव है कि उस समय आपका स्थान हो या सीट बदली जाए । जनवरी से अप्रैल तक आपके खर्च में बढ़ोतरी होगी । मई से आपके खर्चे में कमी आएगी ।जुलाई अगस्त ,सितंबर और अक्टूबरके महीने में फिर आपका कैरियर स्थिर हो जाएगा । नवंबर और दिसंबर के महीने में फिर आपके कैरियर में उछाल या गिरावट आ सकती है। अच्छी या बुरी पोस्टिंग आपके दशा और अंतर्दशा पर निर्भर करती है।

उपाय-

आपको गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए

मकर राशि —

कैरियर:-
जनवरी और फरवरी के महीने में कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । परंतु उसके बाद कार्यालय में आपकी स्थिति खराब हो सकती है । सितंबर में आप की स्थिति अपने कार्यालय में या अपने कार्य क्षेत्र में खराब रहेगी परंतु बाद में अक्टूबर के महीने में यह बहुत अच्छी हो जाएगी । इस बात की भी संभावना है कि सितंबर से नवंबर के बीच में आप का स्थानांतरण हो।

उपाय-

आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच चावल का दान दें।

कुंभ राशि —
कैरियर-
बर्ष 2023 में अप्रैल महीने तक आपके कैरियर उछाल पर रहेगा । बाकी महीने में भी आपका कैरियर अच्छा रहेगा । इस प्रकार नवंबर और दिसंबर महीने में आपका कैरियर ठीक चलेगा और कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । इस वर्ष आपके कैरियर का ग्राफ ऊंचाई की तरफ जाएगा।
उपाय-आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें ।

मीन राशि —
कैरियर:-
किस वर्ष आपके कार्यालय में प्रतिष्ठा बढ़ेगी । आपकी अपने अधिकारियों से वाद विवाद भी होगा जिसमें निश्चित रूप से विजय आपको मिलेगी । नवंबर और दिसंबर के महीने में आपके कैरियर में बहुत तेजी से उछाल आएगा । यह भी संभव है कि आपका प्रमोशन हो या आपको अतिरिक्त प्रभार मिल जाए । इस दौरान आपके अधिकारी आप पर अपनी विशेष कृपा दृष्टि रखेंगे । आपको इस समय का अपने कैरियर को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से इस्तेमाल करना चाहिए । इसमें थोड़ा सा आपको सितंबर और अक्टूबर के महीने में परेशानी महसूस हो सकती है । परंतु यह परेशानी अस्थाई होगी।

उपाय-

आपको गुरुवार को व्रत रखना चाहिए और उसी दिन सुंदरकांड का पाठ भी करना चाहिए।

मेष राशि का वार्षिक राशिफल 2023

वृष राशि का वार्षिक राशिफल 2023

मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल 2023

कर्क राशि का वार्षिक राशिफल 2023

सिंह राशि का वार्षिक राशिफल 2023

कन्या राशि का वार्षिक राशिफल 2023

तुला राशि का वार्षिक राशिफल 2023

वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल 2023

धनु राशि का वार्षिक राशिफल 2023

मकर राशि का वार्षिक राशिफल 2023 

कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल 2023

मीन राशि का वार्षिक राशिफल

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi daily horoscope horoscope horoscope today today horoscope bansal mp news today bansal dharam news daily horoscope prediction free daily horoscope horoscope for today' aries daily horoscope today daily aquarius horoscope daily aries horoscope daily cancer horoscope daily gemini horoscope daily horoscope for today daily horoscope today daily leo horoscope Daily Rashifal daily sagittarius horoscope daily scorpio horoscope daily virgo horoscope tagalog horoscope Google Trending News 2023 astrology 2023 horoscope 2023 new year rasi palan gemini yearly horoscope 2023 horoscope 2023 New Year Horoscope 2023 : new year rasi palan 2023 new year rasi palan 2023 in tamil rasi palan 2023 2023 astrology chart 2023 astrology forecast new year rasi palan 2023 to 2023 tamil new year rasi palan 2023 2023 astrology events 2023 zodiac calendar Daily Horoscope 1 jan 2023 daily horoscope 2023 jan Daily Horoscope 2023 mithun new year horoscope 2023 mithun rashi ka varshik rashifal 2023 scorpio horoscope 2023 yearly horoscope 2023 kanya rashifal 2023 New Year Horoscope 2023 Kanya Rashi new year rashifal 2023 varshik rashifal 2023 New Year Horoscope 2023 Vrishchik Rashi : New Year Horoscope 2023 Kumbh Rashi New Year Career Horoscope 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें