Advertisment

New Rules From July 2022 : एलर्ट! 1 जुलाई से बदलने वाले हैं रोजमर्रा के ये नियम, जेब पर होगा सीधा असर

New Rules From July 2022 : एलर्ट! 1 जुलाई से बदलने वाले हैं रोजमर्रा के ये नियम, जेब पर होगा सीधा असर new-rules-from-july-2022-alert-these-everyday-rules-are-going-to-change-from-july-1-there-will-be-a-direct-effect-on-the-pocket-pds

author-image
Bansal News
New Rules From July 2022 : एलर्ट! 1 जुलाई से बदलने वाले हैं रोजमर्रा के ये नियम, जेब पर होगा सीधा असर

नई दिल्ली। नया महीना शुरू होते ही New Rules From July 2022 हमारी रोजमर्रा से जुड़े नियम बदलना भी शुरू हो जाते हैं। कुछ नियमों हमारी सुविधा को बढ़ा देते हैं तो वहीं कुछ के बदलने से सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। तो चलिए आप भी जान लें कि आने वाले 10 दिनों में यानि 1 जुलाई से कौन—कौन से नियम बदलने वाले हैं। ​इन्हें आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। इसमें घरेलू गैस सिलेंडर आधार और पैन कार्ड को लिंक न कराना आदि शामिल हैं।

Advertisment

पैन आधार लिंक
पेन आधार लिंकिग के लिए भी अब समय आ गया है। यदि आपने अभी त​क अपना पेन—आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है। तो आपको अब अलर्ट होना होगा। क्योंकि ऐसा न करने पर आपका आधार बेकार हो जाएगा। साथ ही आपको इसके लिए 1000 रुपए का ​जुर्माना भी देना होगा। इसके लिए आपके पास केवल 10 दिन का समय बचा है। आपको बता दें आधार पैन लिंक कराने का आखिरी तारीख 30 जून है। इसके बाद जिनका आधार पैन लिंक नहीं हुआ है उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। यदि आप 30 जून के पहले ये काम कराते हैं तो आपको 500 रुपए जुर्माना देना होगा जबकि इसके बाद करने पर जुर्माने की रकम बढ़कर 1000 रुपए हो जाएगी।

डीमैट अकाउंट की KYC
अगर शेयर मार्केट से जुड़ा काम करते हैं। तो ये नियम आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। दरअलस अपने ट्रेडिंग अकाउंट की KYC कराने की अंतिम तारीख 30 जून है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो सकता है। और ऐसा होने पर सबसे बड़ा नुकसान ये होगा कि आप शेयर न तो खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे।

Dewas Ticket Vapsi Drama : इसे कहते हैं टिकट वापसी का गम, देखें किस कदर फूट-फूट कर रोई महिला प्रत्याशी, देखें वीडियो

Advertisment

क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस
अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाते हैं तब तो आपको एलर्ट हो जाना चाहिए। दरअसल क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वालों को 30 फीसदी टैक्स के बाद एक और झटका लगने वाला है। जिसके बाद अब आपको 1 फीसदी टीडीएस भी देना होगा। आपको बता दें आप प्रॉफिट में चल रहे हैं या लॉस में, आपको टीडीएस देना ही होगा।

बदल सकती है एलपीकी की कीमत —
हर महीने की शुरुआत में हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलता ही है। ऐसे में संभवत: नए महीने की शुरुआत यानी 1 जुलाई इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

दिल्ली में प्रॉपर्टी पर टैक्स छूट
अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल दिल्ली में 30 जून तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को टैक्स में 15 फीसदी की छूट दी जा रही है। लेकिन अगर आप इसके बाद टैक्स जमा करते हैं तो आपको ये डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

Advertisment

ट्रेंडिंग खबरें :

Card tokenization : आखिर क्या है डेबिट-क्रेडिट कार्ड टोकनाइजेशन? जो 1 जुलाई से होने वाला है लागू

ATM PIN Code Knowledge : चार अंको का ही क्यों होता है एटीएम का पिन कोड, क्या है इसके पीछे की कहानी

knowledge Google Search : सावधान! कहीं आप भी तो सर्च नहीं करते Google Search पर ये चीजें, होगी सीधी जेल!

Advertisment

Bank Holidays in June 2022 : अगले सप्ताह फिर लंबे दिनों के लिए होने वाले हैं बैंक बंद, न अटके काम, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें