Advertisment

नीमच के नवागत कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने संभाला पदभार

author-image
Bansal News
नीमच के नवागत कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने संभाला पदभार

नीमच। नवागत जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बुधवार को नीमच कलेक्टोरेट पहुंचकर जिला कलेक्टर के पद का पदभार संभाल लिया है। इसके पहले आईएएस मयंक अग्रवाल अपर कलेक्टर इंदौर के पद पर कार्यरत रहे हैं जहां से वे नीमच के जिला कलेक्टर पद पर पदस्थ हुए हैं । आईएएस मयंक अग्रवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं ।वे रीवा में जिला पंचायत सीईओ और छिंदवाड़ा में एसडीएम के पद पर भी कार्यरत रहे हैं।

Advertisment

जरूर पढ़ें: New Collector Betul and Neemuch : अमनबीर सिंह बैंस को बैतूल और मयंक अग्रवाल को बनाया गया नीमच का कलेक्टर

अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी
गौरतलब है कि सोमवार को सीएम ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। इस दौरान तत्कालीन कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे की परफॉर्मेंस ने नाखुश तथा मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की नाराजगी के चलते वीसी के आखिरी में सीएम ने कहा था कि नीमच कलेक्टर राजे अपना व्यवहार सुधारे। वीसी खत्म होने के कुछ देर बाद ही सीएम ने कलेक्टर राजे से हटाने के आदेश दिए। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के द्वारा जारी आदेश में कलेक्टर राजे को तबादला अपर सचिव मप्र शासन भोपाल कर दिया था।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi Mayank Agarwal ias Mayank Agarwal New Neemuch Collector New Neemuch Collector Mayank Agarwal New Neemuch Collector news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें