/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-62.jpg)
नई दिल्ली। Royal Enfield Bullet 350 बाइक का शौक हर युवाओं को होता है जहां पर नई बाइक लेने का प्लान आप कर रहे है तो आपके लिए रक्षाबंधन खास होने वाला है जल्द ही Royal Enfield की नई धांसू बाइक Bullet350 लॉन्च होने वाली है। जिसके रूझानी फीचर्स आपको आकर्षित कर सकते है।
जानिए Royal Enfield Bullet 350 में क्या मिलेगा फीचर्स
आपको बताते चलें, नई बाइक Royal Enfield Bullet 350 आइकॉनिक और क्लासिक लुक में बेहद शानदार फीचर्स मिलते है आइए जानते है इनके बारे में....
1- बाइक में 350cc का सिंगल सिलेंडर इंजन अपने शक्तिशाली 19.9 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क के साथ मिलता है। इसके अलावा इसमें नया इंजन रिफाइनिंग साथ दिया गया है जो जिससे उसकी परफॉर्मेंस को शानदार बनाता है।
2-इस शानदार बाइक की बात की जाए तो, इसमें सिंगल आरामदायक सीट मिलती है और स्मोक्ड रिम मिलेगी।
https://twitter.com/i/status/1681985114924896256
3- यहां पर बाइक में आपको लाइट्स Classic 350 की तरह शानदार मिलेगी तो इतना ही नहीं बनावट के आधार पर फ्रंट ब्रेक में डिस्क और पिछला ब्रेक ड्रम की तरह मिल रहा है।
4-इसके साथ ही बाइक में एक डुअल डिस्क वेरिएंट का विकल्प भी मिलने की उम्मीद जताई जाती है।
5-बाइक की कीमत की बात की जाए तो, इसे अनुमानित 1.31 लाख रूपये (एक्स शोरूम) बताया जा रहा है इतना ही नहीं इसका प्राइज थोड़ा बढ़ भी सकता है।
6 -इस बुलेट350 में कंपनी ने नवीनतम तकनीकी और डिज़ाइन इंवोवेशन का ध्यान रखा है। इस बाइक में विशेषतः अद्भुत सुरक्षा फीचर्स जैसे एब्स (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और इमोबाइलाइज़र के साथ एनालॉग और डिजिटल मीटर शामिल होगा।
7- बाइक के लिए कोई विशेष कलर नहीं रखा गया है लेकिन यहां पर मोटरसाइकिल कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगी जिससे राइडर्स अपने पसंदीदा रंग वाली बुलेट चुन सकेंगे।
ये भी पढ़ें-
chhattisgarh news: बाघ के तस्कर गिरोह को पकड़ने में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, जानिए पूरा मामला
Sleep in Monsoon: आखिर मॉनसून के दिनों में क्यों आती है इतनी नींद, जानिए इनके क्या है कारण
royal enfield bullet 350,royal enfield,royal enfield hunter 350,royal enfield classic 350,2022 royal enfield classic 350,royal enfield bullet 350 next generation,royal enfield meteor 350,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें