भोपाल। रानी कमलापति पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह govind singh का बयान सामने आने के बाद बीजेपी उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने ( neta pratipaksh govind singh rani kamlapati statement) कहा कि गोविंद सिंह ने कहा कि रानी कमलापति को कोई नहीं जानता, ढूंढ -ढूंढकर भाजपा नाम रख रही है। रानी कमलापति पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के विवादित बयान पर भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा का तीखा प्रहार किया।
Ladli Behna Yojana Form: इस कारण से दो दिन नहीं भरे जाएंगे लाड़ली बहना के आवेदन
कांग्रेस पर धिक्कार है…
विधायक शर्मा ने कहा -कांग्रेस पर धिक्कार है, जो आदिवासियों के नाम पर उनको अपमानित करती है। विधायक ने नेता प्रतिपक्ष को आड़े हाथों लिया और अपने बयान के लिए माफी मांगने की बात कही।
माफी मांगनी चाहिए…
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा -जनजातीय योद्धाओं का बलिदान अविस्मरणीय है। कांग्रेस उनका अपमान कर रही है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और दुर्भावना से ग्रसित है, गोविंद सिंह को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
Kamal Nath बोले चुनाव में इस समाज को दिया जाएगा प्रतिनिधित्व, सीएम को लेकर कही ये बात
सवाल उठाते हुए पूछा…
विधायक शर्मा ने सवाल उठाते हुए पूछा कि, क्या कांग्रेस के राजा दिग्विजय सिंह के लिए भी कांग्रेसियों की यही मानसिकता है? विधायक ने कहा – भोपाल की पहचान रानी कमलापति के कारण है।
राजस्थान की जीत का सिलसिला लगातार बरकरार
राजा-रानियों को अत्याचारी भी बताया
बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह जी के आदिवासी समाज की गौरव,वीरांगना,गोंड रानी कमलापतिजी के बारे में विचार सुनिये… कह रहे है कि रानी कमलापति को कोई जानता नहीं है… यही नहीं रुके,राजा-रानियों को अत्याचारी भी बता रहे हैं,उनका यह बयान बेहद आपत्तिजनक है,कांग्रेस को मांफी मांगनी चाहिए।