Advertisment

Natural Hair Colour: बालों को काला करने के लिए घर पर ही बनाएं कैमिकल फ्री नेचुरल कलर डाई

author-image
Preeti Dwivedi
Natural Hair Colour: बालों को काला करने के लिए घर पर ही बनाएं कैमिकल फ्री नेचुरल कलर डाई

नई दिल्ली। Natural Hair Colour Making: आज के समय में सफेद बालों की समस्या से हर कोई परेशान हैं। ऐसे में आप किचन में मौजूद चीजों से बालों को काला करने के लिए नेचुरल डाई यानी कलर वाली चीजों का उपयोग कैमिकल फ्री हेयर डाई बनाने में कर सकते हैं। ये नेचुरल कलर डाई (Natural colour dye making) सफेद बालों (White hair) से छुटकारा पाने में बेहतर और इफेक्टिव हो सकते हैं।

Advertisment

Hair Care Tips: कैसे और कब धोना चाहिए बाल, क्या होती है इंवर्जन मैथड, जिससे कम होता है Hair Fall

इन चीजों से चार तरह का बनाएं नेचुरल हेयर डाई - Natural Hair Colour Making

नेचुरल हेयर डाई नंबर 1

  • पहले डाई को बनाने के लिए आप एक पैन लें। फिर उसमें एक गिलास पानी, एक चम्मच आंवला पाउडर, 4 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच दालचीनी पाउडर, 1 चम्मच कॉफी और चार बड़े चम्मच चुकंदर का रस और चाय की पत्ती डालकर अच्छी तर​ह से उबाल लें।
  • जब ये गाढ़ा होने लगे तो इसमें नींबू का रस मिलाएं और गैस बंद कर दें।
  • इसके बाद इसे ठंडा होने दें।
  • इसके बाद इसे मेहंदी के साथ मिक्स कर लें।
  • इस हेयर पैक को बालों पर करीब 1 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें।
  • फिर इसे सादा पानी से वॉश कर लें।
  • कम सफेद बालों के लिए ये हेयर पैक कमाल का साबित हो सकता है।
Advertisment

Hair Care Tips : इन गलतियों के कारण हो सकते हैं बाल पतले, जान लें वजह

नेचुरल हेयर डाई नंबर 2

  • अगर आप बालों को नेचुरल डार्क ब्राउन कलर ( Natural Hair Colour Making) देना चाहते हैं तो इसके लिए ये हेयर पेक बेस्ट रहेगा।
  • इसके लिए आप एक गिलास पानी लेकर उसमें 2 चम्मच चायपत्ती और इसी के बराबर मात्रा में कॉफी पाउडर लें।
  • फिर इस मिश्रण को मिलाकर उबाल लें।
  • उबाल आने पर आप इसमें एक चम्मच आंवला पाउडर और पांच से छह लौंग डाल कर उबाल आने दें।
  • ​फिर इसे एक बाउल में आधा कटोरी हल्दी और एक कटोरी मेहंदी मिक्स करके पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पैक को 1 घंटे लगाए रखें।
  • इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।
  • इस हेयर पैक से बालों को डार्क कलर मिलेगा।

Trifla Powder For Hair Care : बालों को काला करने के लिए कभी आपने यूज किया है त्रिफला?

नेचुरल हेयर डाई नंबर 3

  • यदि आपके बाल ज्यादा सफेद और चमकहीन हो रहे हैं तो इसके लिए ये हेयर मास्क काम आ सकता है।
  • इसे नैचुरल हेयर डाई को बनाने के लिए एक लोहे का बर्तन लेकर उसमें एक गिलास पानी डालें।
  • फिर इसमें दो चम्मच कत्था पाउडर, चार चम्मच आंवला पाउडर और चार से पांच लौंग डालकर अच्छी तरह उबाल आने दें।
  • इसके बाद गैस बंद करके इस घोल को ठंडा कर लें।
  • ठंडा होने के बाद इसमें मेहंदी मिला लें।
  • फिर इसे बालों में अप्लाई करें।
  • इस घोल को भी एक घंटे के लिए बालों में लगाएं।
  • फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
  • इस नैचुरल हेयर डाई ( Natural Hair Colour Making) से सफेद बालों को चमक को मिलेगी ही साथ ही साथ ये बालों को डार्क ब्राउन लुक भी देगा।
Advertisment

Hair Care : इन चीजों का सेवन बढ़ा सकता है परेशानी, गंजा होने से नहीं रोक पाएगा कोई!

नेचुरल हेयर डाई नंबर 4

  • बालों के बहुत ज्यादा सफेद होने की स्थिति में ये हेयर मास्क आपके बेहतर काम आ सकता है। इसके लिए आप हिना-इंडिगो के साथ पेस्ट बनाना होगा।
  • इस हेयर मास्क में ध्यान रखना है कि ये हिना लगाने के दूसरे दिन अप्लाई करना है।
  • इसके लिए अपने बालों पर एक दिन पहले हिना लगा लगाएं।
  • इस हिना के पेस्ट में चाय-पत्ती, कॉफी और चुकंदर का रस मिलाएं।
  • इस मेंहदी के पेस्ट से बाल एकदम से लाल हो जाएंगे।
  • इसके अगले दिन आप इंडिगो पाउडर में दो चम्मच मेंहंदी को गुनगुने पानी के साथ मिक्स कर लें।
  • फिर इस पेस्ट को बनाने के बाद 5 मिनट के लिए ढ़क दें।
  • इसके बाद तुरंत इस पेस्ट को 1 घंटे के लिए लगा लें।
  • इसके बाद इसे सादा पानी से धो धें।
  • इस पेस्ट से आपके बाल नेचुरल कलर ( Natural Hair Colour Making) के डाई हो जाएंगे और काले नजर आने लगेंगे।
Natural Hair Colour making for white hair कैमिकल फ्री कलर डाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें