Advertisment

MNREGA: आधार आधारित प्रणाली के जरिये होगा मनरेगा मजदूरी का भुगतान, केंद्र ने राज्य सरकारों को किया सूचित

MNREGA:महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान अब केवल (एबीपीएस) के माध्यम से किया जाएगा।

author-image
Kalpana Madhu
MNREGA: आधार आधारित प्रणाली के जरिये होगा मनरेगा मजदूरी का भुगतान, केंद्र ने राज्य सरकारों को किया सूचित

MNREGA:महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान अब केवल आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) के माध्यम से किया जाएगा।

Advertisment

प्रणाली के माध्यम से भुगतान को अनिवार्य बनाने के लिए राज्य सरकारों के लिए समय सीमा का अंतिम विस्तार 31 दिसंबर को समाप्त हो गया।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MNREGA) के तहत मजदूरी भुगतान सोमवार से केवल आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (ABPS) से अनिवार्य किये जाने के बीच ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा कि यदि कुछ खास ग्राम पंचायतों के सामने ‘तकनीकी समस्याएं’ हैं तो सरकार उन्हें छूट देने पर विचार कर सकती है.

मजदूरों की वास्तविक उपस्थिति कोई भी देख सकता है

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि लाभार्थियों द्वारा बार-बार बैंक खाता बदलने से परेशानी हो रही थी। इसी को हल करने के लिए और लाभार्थियों के भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए एबीपीएस को अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है।

Advertisment

हालांकि, अगर किसी ग्राम पंचायत(MNREGA) में तकनीकी समस्या, आधार संबंधी समस्या सहित अन्य कोई परेशानी हो तो सरकार छूट देने पर विचार कर सकती है।

संबंधित खबर:

MNREGA Scheme : मनरेगा योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार उठाने वाली है , ये सख्त कदम

मंत्रालय ने आगे बताया कि राष्ट्रीय मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) ऐप की मदद से मौके पर काम करने वाले लाभार्थियों की वास्तविक उपस्थिति दर्ज की जा रही है। लाभार्थियों के साथ-साथ देश का कोई भी नागरिक श्रमिकों की वास्तविक उपस्थिति की जांच कर सकता है।

Advertisment

मनरेगा के तहत करीब 14.28 करोड़ सक्रिय श्रमिक

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर आधार जनसांख्यिकी सत्यापन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, एक जनवरी के आंकड़े के अनुसार मनरेगा के तहत लगभग 14.28 करोड़ सक्रिय श्रमिक हैं। अभी तक 13.48 करोड़ श्रमिकों के आधार जोड़े जा चुके हैं।

12.90 करोड़ श्रमिकों के आधार का सत्यापन हो गया है, लगभग 12.49 करोड़ श्रमिकों को आधार-आधारित भुगतान प्रणाली(MNREGA) में परिवर्तित कर दिया गया है।

संबंधित खबर:

Mnrega Yojna News: सरकार का फैसला- मनरेगा के तहत 100 दिनों के मौजूदा कार्य दिवस में बदलाव नहीं होगा

Advertisment

इसका मतलब है कि मनरेगा के तहत सक्रिय श्रमिकों में से लगभग 12.5 प्रतिशत अभी भी एबीपीएस सक्षम नहीं हैं। जब कुल श्रमिकों की बात आती है तो एक जनवरी के आंकड़े के अनुसार, मनरेगा के तहत लगभग 25.89 करोड़ श्रमिक हैं, जिनमें से 17.37 करोड़ एबीपीएस में हैं। इसका मतलब है कि 32 प्रतिशत से अधिक श्रमिक एबीपीएस के लिए पात्र नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh Cabinet: नए साल में छत्तीसगढ़ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, मोदी की गारंटी समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Ayodhya Mandir Murti: मूर्तिकार योगीराज की तराशी मूर्ति अयोध्या के राम मंदिर में होगी विराजमान: येदियुरप्पा

Hit And Run Law: देश के 9 राज्यों में बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, ठप हुआ ट्रांसपोर्ट सिस्टम; जानें आपके राज्य के हालात

CG New Transport Law: हड़ताल पर सख्त हुई साय सरकार, CM ने दिए सभी कलेक्टरों को निर्देश- पेट्रोल-डीजल, LPG की सप्लाई रुकी तो होगा एक्शन

02 Jan 2024 Rashifal: आज मिथुन राशि वालों के लिए बन रहा ये शुभ संयोग, जानें क्या कहती है आपकी राशि

hindi news mnrega Aadhar Based Pranali System ABPS Mahatama Gandhi Rashtriya Employment Guarentee Scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें