
PM Modi South Visit: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 जनवरी से दो दिनों के लिए तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुए.
तमिलनाडु में कई परियोजनाओं की शुरुआत
https://twitter.com/ANI/status/1742074380409356591?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1742074380409356591%7Ctwgr%5E34cc642bf8e51e16f56f96b443a283634c340f54%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Flive%2Findia-news%2Fpm-modi-tamil-nadu-lakshadweep-kerala-visit-live-tiruchirappalli-airport-terminal-news-updates-2024-01-02
तमिलनाडु में रेल, सड़क, तेल एवं गैस और शिपिंग क्षेत्रों से संबंधित अनेक परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया.
संबंधित खबर:
प्रधानमंत्री साथ में आईजीसीएआर, कलपक्कम में तैयार स्वदेशी प्रमाणित फास्ट रिएक्टर फ्यूल रीप्रोसेसिंग प्लांट (डीएफआरपी) भी राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया.
पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम स्टालिन, राज्यपाल आरएन रवि और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
https://twitter.com/ANI/status/1742072755829567654?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1742072755829567654%7Ctwgr%5E34cc642bf8e51e16f56f96b443a283634c340f54%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Flive%2Findia-news%2Fpm-modi-tamil-nadu-lakshadweep-kerala-visit-live-tiruchirappalli-airport-terminal-news-updates-2024-01-02
पीएम मोदी ने 38वें दीक्षांत समारोह को किया संबोधित
भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 में यह मेरा पहला सार्वजनिक संवाद है. मैं तमिलनाडु जैसे खूबसूरत राज्य और युवा लोगों के बीच आकर खुश हूं.
https://twitter.com/ANI/status/1742064594276040797?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1742064594276040797%7Ctwgr%5E34cc642bf8e51e16f56f96b443a283634c340f54%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Flive%2Findia-news%2Fpm-modi-tamil-nadu-lakshadweep-kerala-visit-live-tiruchirappalli-airport-terminal-news-updates-2024-01-02
संबंधित खबर:
मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि मैं यहां दीक्षांत समारोह में आने का सौभाग्य पाने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं. मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को बधाई देता हूं".
लक्षद्वीप में विकास परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
लक्षद्वीप में मोदी 1,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें दूरसंचार, पेयजल, सौर ऊर्जा, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाएं शामिल हैं.
आजादी के बाद पहली बार लक्षद्वीप को सबमरीन ऑप्टिक फाइबर केबल से जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
02 Jan 2024 Rashifal: आज मिथुन राशि वालों के लिए बन रहा ये शुभ संयोग, जानें क्या कहती है आपकी राशि
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें