Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सरकार एंटी माफिया अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज राजधानी भोपाल में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम के अमले ने बैरागढ़ में अवैध अतिक्रमण हटाया।
बैरागढ़ के मछली मार्केट में अवैध अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की गई। बैरागढ़ से लगे बड़े तालाब किनारे किया गया अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया। अवैध अतिक्रमण तोड़ने के लिए नगर निगम के अमले के साथ स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, गोलू बरिसा नाम के अपराधी द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया। गोलू बरिसा के खिलाफ बैरागढ़ थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गोलू को पुलिस ने हिरासत में लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।