Panchak January 2024: नए साल 2024 (New Year 2024) के पहले पंचकों की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। इस बार के पंचक, मृत्यु पंचक (Mrityu Panchak 2024) हैं। यानि अब 13 जनवरी से पांच दिन संभलकर रहना होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद से जानते हैं कि पंचक जनवरी (January Panchak 2024) में कब से कब तक रहेंगे।
संबंधित खबर: Panchak : पंचक के 5 रहस्य, जानें और सतर्क रहें
जनवरी में पंचक कब से शुरू हो रहे हैं
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार नए साल (New Year 2024) के पहले महीने यानि जनवरी में पंचकों की शुरूआत कल 13 जनवरी से हो रही है। 13 जनवरी की देर रात यानि अलसुबह 3:14 मिनट से होगी। जिनकी समाप्ति 18 जनवरी को सुबह 8:17 को होगी।
शनिवार से शुरू होंगे मृत्यु पंचक
हिन्दु पंचांग (Hindi Panchank) के अनुसार इस बार जनवरी में पंचकों की शुरूआत शनिवार से हो रही है। इसलिए इस बार के पंचक, मृत्यु पंचक कहलाएंगे। पंचकों के शुरू होने वाले दिनों के आधार पर उनका नाम रखा जाता है।
ऐसे होती है पंचक की गिनती
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो कहने तो पंचक पांच दिन के होते हैं, लेकिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार नक्षत्र (Nakshatra) साढ़े चार दिन के नक्षत्र होते हैं। जिनमें से घनिष्ठा नक्षत्र (Dhanishta Nakshatra) का आधा नक्षत्र गिना जाता है। इसके बाद चार नक्षत्र गिनकर पंचक बनते हैं।
संबंधित खबर:
आखिर क्या होते हैं पंचक
ज्योतिष में कुछ नक्षत्रों को अत्यंत अशुभ मानते हुए उसमें कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत नहीं की जाती है। ज्योतिष के अनुसार धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती समेत पांच नक्षत्रों की युति अत्यंत ही अशुभ मानी जाती है।
ज्योतिष के अनुसार कुंभ (Kumbh Rashi) और मीन राशि (Meen Rashi) में चंद्रमा को गोचर पंचक कहलाता है। ऐसा माना जाता है कि पंचकों में घर के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर परिवार को भी मृत्यु तुल्य, कष्ट को भोगना पड़ता है।
कितने प्रकार का होता है पंचक
पंचांग के अनुसार यदि पंचक रविवार को पड़े तो रोग पंचक और सोमवार को पड़े तो राज पंचक (Raj Panchak 2024) कहलाता है। इसी प्रकार यदि पंचक मंगलवार को पड़े तो अग्नि पंचक (Agni Panchak 2024) और शुक्रवार को पड़े तो चोर पंचक (Chor Panchak 2024) कहलाता है। जबकि शनिवार के दिन पड़े वाले पंचक को मृत्यु पंचक (Mrityu Panchak 2024) कहा जाता है। इसके अलावा बुधवार और गुरुवार को सोमवार और मंगलवार के पंचक को माना जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
Asim Rai Murder Case: बीजेपी नेता असीम राय हत्या में बड़ा खुलासा, कांग्रेस नेता समेत 12 आरोपी अरेस्ट