MP Weather Update: मध्य प्रदेश के पहाड़ी और वनीय क्षेत्रों में मौसम जहां ज्यादा सर्द रहने की संभावना है, वहीं मैदानी इलाकों में मौसम अपेक्षाकृत थोड़ा सुहावना रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने संभावना जताई है कि अगले कुछ दिनों में एमपी का मौसम और भी सर्द होने वाला है।
गौरतलब है कि सर्द-गर्म मौसम ने लोगों को परेशान किया हुआ है। यह मौसम बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है।
एमपी के बड़े शहरों जिनमें भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, होशंगाबाद और सतना शामिल हैं, आइए जानते हैं, इन सभी शहरों के आज के दिन यानी 09 दिसंबर के मौसम का हाल।
भोपाल (Bhopal)
भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 25 तक हो सकता है। सुबह के समय कोहरा या धुंध छाई रहेगी और दिन में थोड़ा कोहरा देखने को मिल सकता है यानि कि तापमान ठंडा रहने का अनुमान है।
इंदौर (Indore)
इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रहेगा। अगर मौसम की बात करें तो ठंडा रहने की संभावना है और दिन में कुहासा रहने की संभावना है।
जबलपुर (Jabalpur)
जबलपुर में आज न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 21 तक रहने की संभावना है। मौसम की बात करें तो जबलपुर में भी दिन में कुहासा देखने को मिलेगा।
ग्वालियर (Gwalior)
ग्वालियर में आज न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 26 तक रहने की संभावना है। मौसम की बात करें तो यहाँ मध्यम कोहरा होने की संभावना है।
सतना (Satna)
सतना में आज न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। अगर मौसम की बात करें तो यहाँ भी मध्यम कोहरा होने की संभावना है।
इन सभी शहरों में मौसम ठंड होने वाला है। ज्यादा धूप के आसार काम नजर आ रहे हैं। ऐसे में सर्द-गर्म मौसम से लोग भी परेशान हो रहे हैं। अब देखना ये होगा कि एमपी में मौसम कब सही से खुलता है और लोगों को सही से धूप देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें:
MP News: सुखदेव हत्याकांड का MP में विरोध, राजधानी में करणी सेना ने किया चक्काजाम
New Year Travel Tips: इन 5 जगहों पर New Year सेलिब्रेट करने का अलग है मजा, कम बजट में करें इन्जॉय
NCRB Report: सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना के मामले बिहार में, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा
Chattisgarh Neta Pratipaksh: कौन होगा छत्तीसगढ़ में अगला नेता प्रतिपक्ष? लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
MP-CG में कौन होगा अगला CM, इस दिन BJP विधायक दल की बैठक में ऐलान?