Advertisment

MP के इस जिले में है चमत्कारी कुंड, ठंड में भी रहता है गरम पानी, चर्म रोग सकते कई बीमारियों मिलती है राहत!

मंडला। लोग जहां एक ओर कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं, तो वहीं मंडला में एक ऐसा कुंड है, जिसा पानी ठंड के सीजन में भी गरम पानी रहता है।

author-image
Bansal News
MP के इस जिले में है चमत्कारी कुंड, ठंड में भी रहता है गरम पानी, चर्म रोग सकते कई बीमारियों मिलती है राहत!

मंडला। लोग जहां एक ओर कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मंडला के बबैहा गांव में एक ऐसा कुंड है। जिसा पानी ठंड के सीजन में भी गरम पानी रहता है।

Advertisment

इस कुंड की खास बता है कि इसका पानी भी चमत्कारी है, जो सभी औषधीय गुणों से युक्त है। इसी के साथ मान्‍यता है कि इस कुंड को भगवान परसुराम के लिए देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद प्राप्‍त है।

कुंड का पानी पीने खत्म होती हैं बीमारियां

स्थानीय लोगों का मानना है कि चिलचिलाती धूप हो या कड़ाके की ठंड। हर समय इस कुंड का पानी गरम रहता है और कुंड का पानी पीनी से सभी बीमारियां खत्म हो जाती हैं।

मंडला से 18 किलोमीटर दूर बसे बबैहा गांव में स्थित इस कुंड में डुबकी लगाने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। कुंड के पानी से चर्म रोग जैसी सभी बीमारियों से छुटकारा पाते हैं।

Advertisment

भगवान परसुराम ने बनाया था कुंड

औषधीय गुणों से युक्त इस कुंड के संरक्षक सुरेसानन्द महाराज बतात है कि भगवान शिव ने भगवान परसुराम की पीड़ा हरने के लिए इस कुंड को उत्पन्न किया था।

हालांकि प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा ये गरम कुंड आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। शासन-प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है।

कुंड के चारों ओर गंदगी का अंबार

कुंड के चारों ओर गंदगी का अंबार है। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ना तो ठहरने की व्‍यावस्था है और ना ही कोई सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम।

Advertisment

गरम पानी को लेकर वैज्ञानिक तथ्यों की मानें तो कुंड के नीचे सल्फर अधिक मात्रा में है। जिसकी वजह से पानी गरम रहता है। साथ ही त्वचा संबंधी बीमारियों को दूर करता है।

लेकिन यहां पहुंचने वाले लोग सैंपू साबुन का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे पानी के औषधीय तत्वों के खत्म होने और दूसरे लोगों को संक्रमित होने का भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में अगर शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान देता है, तो गरम कुंड को एक पर्यटन स्थल के तौर पर संवारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  

IndiGo ने खत्‍म किया इंतजार, अयोध्‍या से दिल्‍ली और अहमदाबाद के लिए इस दिन उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट

Advertisment

CG New Cabinet: छत्तीसगढ़ में इस दिन हो सकता है कैबिनेट का विस्‍तार, मंत्रियों के नामों में हुआ बड़ा उलटफेर

MP News: इंदौर में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के चलते काटे जाएंगे 20 हजार पेड़

MP News: बैतूल में फौजी बेटे ने माता-पिता को रातभर पीटा, पानी मांगने पर पिलाई पेशाब

 CG Aaj Ka Mudda: छत्‍तीसगढ़ में ‘विष्णु’ सरकार, रायपुर का साइंस कॉलेज मैदान बना गवाह

Mandla Babaiha Babaiha garm pani ka kund Miraculous Kund Mandla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें