MP SHAJAPUR: जिला परिवहन शाजापुर द्वारा जिले के कई स्थानों पर परिवहन विभाग द्वारा सघन चेकिंग को अंजाम दिया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़ें: MP NEWS: एमपी में लव जिहाद का एक और मामला, राजू बनकर फारुख ने युवती को किया प्रताड़ित
बता दें, नगर के स्थानीय टंकी चौराहा, लालघाटी, महाराणा प्रताप चौराहा सहित अन्य स्थानो पर जिला परिवहन अधिकारी संतोष कुमार मालवीय ने अपने दल के साथ वाहनों की सघन चेकिंग की, जहां उन्होंने ट्रैफिक नियमों की अनदेखा करने वाले लोगों का चलान किया तो वहीं अवैध रूप से संचालित वाहनो पर जुर्माने की कार्यवाई की।
आगे भी चलती रहेगी चेकिंग
अधिकारी संतोष कुमार मालवीय ने बताया कि चेकिंग के दौरान उन्होंने कई अवैध संचालित वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही अवैध वाहनों से आज 54 हजार रूपये का जर्माना भी वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहन चेकिंग की कार्रवाई आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने सभी वाहन मालिको से अनुरोध करते हुए कहा कि सम्पूर्ण वैध दस्तावेज होने पर ही वाहन का संचालन करें।
ये भी पढ़ें: आज का मुद्दा: कांग्रेस के गढ़ में शाह ने भरी हुंकार
MP NEWS: एमपी में लव जिहाद का एक और मामला, राजू बनकर फारुख ने युवती को किया प्रताड़ित