/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/08-12.jpg)
शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर में म.प्र.वि. कनिष्ठ एवं वरिष्ठ अभियंता संघ कनिष्ठ/सहायक यंत्री ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय लालघाटी स्थित कंपनी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया।
संघ के अध्यक्ष बलराज तिवारी ने बताया कि म.प्र. की विद्युत कंपनियों में वर्षों से कनिष्ठ / सहायक यंत्री संवर्ग के साथ सदैव भेदभाव किया जाता है शासन के हर स्तर पर ध्यानाकर्षण करने के बावजूद हमारी जायज माँगों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर संघ द्वारा आंदोलन का नोटिस दिया है। जिसमे हमारी प्रमुख माँगें जिसमें सभी बिजली कंपनियों में सहायक यंत्री के रिक्त पदों पर कनिष्ठ यंत्रियों को पदोन्नति / करंट चार्ज प्रदान किया जाये व सभी बिजली कंपनियों में कार्यपालन यंत्री के रिक्त पदों पर सहायक यंत्रियों को वरियता अनुसार पदोन्नति / करंट चार्ज प्रदान किया जावे तथा वर्ष 2018 के पश्चात भर्ती कनिष्ठ यंत्रियों को समान वेतन एवं समान ग्रेड पे दिया जावे एवं सहायक यंत्री की नवीन भर्ती पर रोक लगाई जावे तथा रिक्त पदों को करंट चार्ज / पदोन्नति से भरे जावें तथा नई भर्ती कनिष्ठ यंत्री के पद पर की जावे व कनिष्ठ / सहायक यंत्री को जारी अकारण शोकाज / चार्ज शीद समाप्त किये जायें तथा मैं 6 प्रताड़ना पर रोक लगाई जावे। सभी बिजली कंपनियों पान कार्य प्रणाली एव पदनाम समान रखे जायें। / सहायक यंनियों के प्रकरण जिसमें धारा 304- के रहे हैं, जिस पर रोक लगाई जाये।
श्री तिवारी ने बताया कि संघ ने 15 सितम्बर को वृत्त स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया था वहीं 23 सितम्बर को मुख्य अभियंता स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया १ा तथा 10 अक्टूबर को कंपनी स्तर पर सभा एवं 14 से 18 अक्टूबर तक एम. डी. को ज्ञापन देकर नियमानुसार कार्य (वर्क टू रूल) किया गया था तथा कल 21 अक्टूबर को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया गया था। उन्हौने बताया कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगामी 25 अक्टूबर से सभी संघ के सदस्यगण अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार करेंगे।
जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan in Pune : सीएम ने देश के बड़े उद्योगपतियों से की मुलाकात, कही यह बात
जरूर पढ़ें- CG Crime News : सर्राफा व्यापारी की हत्या और लूट के आरोपी बनारस से गिरफ्तार
जरूर पढ़ें- MP Breaking News : खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत, वीडियो वायरल
जरूर पढ़ें- Mp Chhatarpur News : लड़कियों के बाथरूम में झांक रहा था सफाईकर्मी, युवती ने जड़ा थप्पड़
जरूर पढ़ें- Home Minister PC : लिव-इन रिलेशनशिप पर बड़ा फैसला, गृह मंत्री ने PC में दी जानकारी
जरूर पढ़ें- government employees salary : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले आएगी सैलरी, आदेश जारी
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे
जरूर पढ़ें-interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
जरूर पढ़ें-mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें