Advertisment

MP Politics News: कमलनाथ क्यों नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, नकुलनाथ ने परासिया में दे दिया बड़ा बयान

MP Politics News: कमलनाथ क्यों नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, नकुलनाथ का ये बयान, वे परासिया में कांग्रेस कार्यकर्ता आभार सम्‍मेलन में बोल रहे थे।

author-image
Sanjeet Kumar
MP Politics News: कमलनाथ क्यों नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, नकुलनाथ ने परासिया में दे दिया बड़ा बयान

   हाइलाइट्स

  • कांग्रेस कार्यकर्ता आभार सम्‍मेलन का किया आयोजन
  • लोकसभा छिंदवाड़ा सीट को लेकर सस्‍पेंस खत्‍म
  • बीजेपी का छिंदवाड़ा पर ही फोकस
Advertisment

छिंदवाड़ा। MP Politics News: एमपी के छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। नकुल नाथ ने कहा कि मैं ही लोकसभा का प्रत्याशी रहूंगा।

उन्‍होंने यह बयान परासिया में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच से दिया है। बता दें नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से स्‍वयं को प्रत्‍याशी घोषित कर लिया है।

वे छिंदवाड़ा के परासिया में सोमवार 5 फरवरी 2024 को आयोजित (MP Politics News) विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ता आभार सम्‍मेलन को संबोतिध करते हुए बोल रहे थे।

Advertisment

नकुलनाथ के इस खुलासे के बाद से (MP Politics News) एमपी में यह तस्‍वीर भी साफ हो गई है कि अब कमलनाथ लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

कमलनाथ के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर एमपी में अटकलें लगाई जा रही थी, मंच से नकुलनाथ की घोषणा के बाद इन अटकलों पर विराम लगा है।

अब संभावना है कि कमलनाथ लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

   छिंदवाड़ा की सभी सीटें जीती

आपको बता दें कि नकुलनाथ परासिया विधानसभा में कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में पहुंचे थे। यहीं उन्होंने ये बड़ा बयान दिया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को

Advertisment

छिंदवाड़ की सभी सीटें जिताने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया।

संबंधित खबर:Public Examination Bill 2024: लोकसभा में विधेयक पेश, नकेल के लिए नया कानून, दोषियों को होगी 10 साल की सजा और एक करोड़ का जुर्माना

   छिंदवाड़ा सीट का सस्‍पेंस खत्‍म

छिंदवाड़ा से कांग्रेस के (MP Politics News) सांसद नकुलनाथ के इस बयान से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है।

Advertisment

नकुलनाथ ने साफ कहा है कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वो ही छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे।

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से पूर्व सीएम कमलनाथ के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी, जिस पर आज उनके बेटे सांसद नकुलनाथ ने विराम लगाया है।

https://twitter.com/NakulKNath/status/1754431314638569757

   पार्टी लेगी फैसला

बता दें कि हाल ही में जब (MP Politics News) पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे थे तो उनसे सवाल पूछा गया था कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट  से कौन चुनाव लड़ेगा।

Advertisment

इस पर उन्‍होंने कहाह था कि इसका फैसला पार्टी लेगी। इसके बाद से ही इस लोकसभा सीट को लेकर एमपी में सस्‍पेंस बना हुआ था।

संबंधित खबर:Top Hindi News Today: मप्र बीजेपी लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी, छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से लागू होगी महतारी वंदन योजना

   कांग्रेस के एक मात्र सांसद नकुल

(MP Politics News) एमपी में लोकसभा की 29 सीटें हैं। जहां वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह बीजेपी ने हराया।

Advertisment

ऐसा इसलिए कहा गया क्‍योंकि वर्ष  2018 के चुनाव में कांग्रेस बहुमत के साथ सत्‍ता में आई थी, लेकिन 15 महीने ही एमपी में सरकार रही।

इसके बाद सिंधिया गुट  के विधायकों के बीजेपी में चले जाने से फिर (MP Politics News) बीजेपी की  सरकार बन गई। 2018 विधानसभा चुनाव के बाद ही 2019 लोकसभा चुनाव में एमपी में मात्र एक सीट

मिलने से कांग्रेस भी अचरज में थी। बता दें कि एमपी में 28 सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। छिंदवाड़ा मात्र एक ऐसी सीट है जहां पर कांग्रेस का कब्‍जा है।

बता दें इस सीट पर कांग्रेस और नाथ परिवार का 1980 से कब्‍जा है। नाथ के इस किले को भेदने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें