Advertisment

MP News: माहौल बिगाड़ना पड़ेगा भारी! मदरसों पर सख्ती, कट्टरता का पाठ पढ़ाने वालों पर होगी पैनी नजर!

MP News: माहौल बिगाड़ना पड़ेगा भारी! मदरसों पर सख्ती, कट्टरता का पाठ पढ़ाने वालों पर होगी पैनी नजर! mp-news-spoiling-the-atmosphere-will-have-to-be-heavy-strictness-on-madrassas-strict-vigil-on-those-who-teach-the-lesson-of-bigotry-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: माहौल बिगाड़ना पड़ेगा भारी! मदरसों पर सख्ती, कट्टरता का पाठ पढ़ाने वालों पर होगी पैनी नजर!

भोपाल। MP News एमपी में बीते दिनों से कुछ जगहों पर माफियों का आतंक बढ़ा रहा है। ऐसे में सीएम शिवराज cm shivraj ने कमर सकते हुए अब इन पर बड़ी नकेल कसते ​हुए आज प्रदेश में कानून और पुलिस विभाग की बड़ी बैठक बुलाई थी। जिसकी जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा Narottam mishra ने कि अब प्रदेश में मदरसों पर सख्ती बरती जाएगी। कट्टरता का पाठ पढ़ाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisment

Train Accident in Shahdol: सिंहपुर रेलवे स्टेशन में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण भिडंत, तीन डिब्बे पलटे, लोको पायलट सहित 4 घायल

बैठक मे क्या—क्या हुए निर्णय — MP News 
बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज सख्त हैं। इस अवसर पर सीएम CM shivraj ने पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। अवैध मदरसों को लेकर उन्होंने कहा है कि कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले संस्थानों का रिव्यू किया जाएगा। कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कट्टरता फैलाने वालों पर नजर रखी जाए।

कमेंट लिखने पर भी होगी कार्रवाई — MP News
बैठक में सीएम ने साफ कर दिया है कि कट्टरवाद बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालों पर कार्रवाई करें। JMB, PFI जैसे संगठनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। मिलावट पर कसावट, चिटफंड पर सख्त कार्रवाई होगी। अवैध शराब को लेकर भी सीएम ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि अहाते बंद होने के बाद कहीं और से शराब न बिके। इसे लेकर भी सतत नजर रखे और कार्रवाई करें। ऐसे स्थानों को ध्वस्त करें। सायबर अपराध पर निरंतर कार्रवाई करें।

Advertisment

MP DA Hike: MP के साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है DA

नक्सल मामले में बोले मंत्री —
बालाघाट में नक्सल मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि बालाघाट में नक्सल पर हमारी पुलिस को सफलता मिली है। उस पर गहराई से चर्चा हुई है। JMB, PFI जैसे संगठनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

ईद और परशुराम जयंती को लेकर होगी पैनी नजर —
गौरतलब है इस हफ्ते दो बड़े त्योहार आने वाले हैं। आगामी त्योहार में ईद और परशुराम जयंती है। ऐसे में प्रदेश में सुरक्षा को लेकर चक चौबंद व्यवस्था है। मिलावट पर कसावट, चिटफंड पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही गई है। इस दौरान सोशल मीडिया पर भृम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई। मध्यप्रदेश में माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisment

MP Weather: MP के 35 जिलों में तेज आंधी के बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, किसानों की बढ़ सकती है टेंशन

अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्ती —
सीएम ने कहा कि अवैध रेत के खिलाफ अच्छी कार्रवाई की गई है। पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख और रिव्यू कर लें। जल्द ही डीएफओ के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे मध्यप्रदेश पुलिस पर गर्व है।

MP Breaking News MP news mp grah mantri baithak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें