/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-1-4-1.jpg)
भोपाल। MP News 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। इस आयोजन की तैयारी (MP News) एमपी में जोरो पर चल रही है। मध्यप्रदेश राममय हो गया है। रामभक्त भक्ति में लीन हैं।
श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह अब आमजनों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों में भी देखने को मिल रहा है। सरकारी कर्मचारी-अधिकारी भी अपनी आस्था जगजाहिर कर रहे हैं।
इसी उत्साह में श्रीराम के प्रति आस्था रखने वाले (MP News) एमपी के रतलाम जिले के जावरा एसडीएम ने आस्था में बहकर बड़ी बात कह दी।
उन्होंने कहा 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा है। पूरा देश इस राष्ट्रीय महोत्सव को मना रहा है।
आप भी मनाइए और खूब पटाखे फोड़िए, पटाखे फोड़ने से कोई पाॅल्यूशन नहीं होता।
एसडीएम के जनता के बीच इस अंदाज में बात रखने के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
संबंधित खबरःAyodhya Ram Mandir: श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं का ये है प्लान
गीता जयंती महोत्सव में रतलाम के जावरा एसडीएम अनिल भाना बोले- राष्ट्रीय महोत्सव खूब पटाखे फोड़िए कोई पाॅल्यूशन नहीं होता...#ratlam#MadhyaPradesh#mpnewshttps://t.co/giepiro2rBpic.twitter.com/GbP5S10W13
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 19, 2024
जावरा में चल रहा गीता जयंती महोत्सव
बता दें जावरा में श्री गीता भवन ट्रस्ट के तत्वावधान में 84वां गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। राष्ट्रसंत नमन वैष्णव श्रीराम कथा सुना रहे हैं। इसी कार्यक्रम में एसडीएम अनिल भाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी बात रखी।
एसडीएम ने कहा कि हमने कोशिश की है कि एलईडी भी लगाएंगे। पूरा शहर अलग रंग में नजर आएगा। श्रीराम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शासकीय कार्यक्रम है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम है। राष्ट्रीय व धार्मिक कार्यक्रम है। हमारा कार्यक्रम है। हम इस कार्यक्रम को जैसे होली, दीपावली, 15 अगस्त, 26 जनवरी मनाते हैं उसी तरह से आन-बान-शान से मनाएं।
सात पीढ़ियां नहीं देख पाई हम देखेंगे
(MP News) रतलाम जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना ने कहा, मुझे हिंदू होने पर गर्व है। मुझे राम राज्य की स्थापना होने पर, गर्व है मुझे राम मंदिर बनने पर। उन्होंने आगे कहा कि पिछली सात पीढ़ियां जो देख नहीं पाईं, वह हम देखेंगे।
जीभर के पटाखे फोड़िए...
एसडीएम अपनी आस्था को जाहिर करते समय श्रीराम का गुणगान तो कर ही रहे थे, लेकिन उन्होंने भावना में बहकर बड़ी बात कह दी, जो एनजीटी और (MP News) मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के दायरे में नहीं आती है।
एसडीएम की यह बात (MP News) मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एनजीटी को खटक सकती है। इन सब की परवाह किए बगैर एसडीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं 22 तारीख को आप उत्सव मनाएं।
ऐसा उत्सव मनाएं की दिवाली फीकी पड़ जाए। उन्होंने कहा हमने 250 लोगों को पटाखों के लाइसेंस जारी किए हैं। जीभर के पटाखे फोड़िए। कोई पॉल्यूशन नहीं होता। सदी का सबसे बड़ा इवेंट है।
ये भी पढ़ेंः
CG IAS Transfer News: छत्तीसगढ़ में दो IAS अफसरों का तबादला, नीलेश कुमार महादेव बने अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
पीएम मोदी ने किया 7 परियोजनाओं का भूमि-पूजन, आवास योजना के तहत लोगों को सौंपी घर की चाबी
BR Ambedkar Statue In Vijayawada: भारत को आज मिल जाएगा डॉक्टर अंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति का तोहफा, तेलंगाना के CM करेंगे अनावरण
MP News: जीएडी के आदेश में 22 जनवरी के अवकाश को लेकर असमंजस, स्कूल-काॅलेज में ऐसी स्थिति…
MP Checkpost News: एमपी में चेक पोस्ट का गुजराती मॉडल, 38 करोड़ से 40 चेक प्वाइंट हो रहे हाईटेक, जाने कब से होंगे शुरु
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें