MP News: क्या हो जब आपके घर या दुकान का बिजली बिल लाखों रुपए में आए? ऐसा ही एक बिल सतना की छोटी सी दुकान का आया है। चार बाई चार के कमरे में बनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का बिल 19 लाख 49 हजार रुपए आया है।
400 रुपए से लाखों का बिल
दुकान के मालिक अब्दुल मजीद के मुताबिक उनकी दुकान का औसतन बिल 400 से 500 रुपए आता था। लेकिन, बिजली विभाग ने जब से उनकी दुकान पर डिजिटल मीटर लगाया है, तब से उनका बिल ज्यादा आने लगा है। वहीं इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी इसे टैक्निकल मिस्टेक बता रहे हैं।
चार बाई चार की छोटी मोबाइल रिपेरिंग दुकान चलाने वाले एक व्यापारी के होश उसे वक्त उड़ गए जब उसका बिजली का बिल 19 लाख 49 हजार आ गया।
मीटर लगने के बाद आया बिल
व्यापारी का नाम अब्दुल मजीद है अब्दुल की दुकान सतना जिला अस्पताल के सामने स्थित है। उनकी शॉप में हाल ही में डिजिटल मीटर लगाया गया।
अब्दुल की दुकान का औसतन बिल 400 से 500 रुपए आता था। बिजली विभाग ने दुकान में डिजिटल मीटर लगाया और उसके बाद लाखों का भारी भरकम बिल थमा दिया। ऐसे में व्यापारी बिजली विभाग के चक्कर काटने लगा लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही थी।
बताई तकनीकी प्रॉब्लम
मामला जब मीडिया के संज्ञान में आया तो अधिकारी भी हरकत में आ गए और तत्काल बिजली बिल का निराकरण किए जाने की बात कर रहे हैं। विभाग के अधिकारी इस मामले को तकनीकी त्रुटि बताकर पल्ला झाड़ते नजर आए।
गौरतलब है कि लगातार कई उपभोक्ताओं के इसी प्रकार गलत बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं और उसे जमा करने के लिए भी उन्हें मजबूर किया जाता है। हालांकि यह मामला मीडिया सामने आ गया और विभाग के अधिकारी भी ऐसे कई गलत बिल उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की बात भी मान रहे।
ये भी पढ़ें:
Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर