MP News: मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस टीम पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अगवा किए गए एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए एक गांव पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया गया...

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अगवा किए गए एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए एक गांव पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर गढ़ी मलहरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गौर गांव में सोमवार रात पुलिस दल के पहुंचने पर बदमाशों ने उस पर पथराव किया। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि सोमवार रात एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति का दो बाइक पर आए पांच लोगों ने अपहरण कर लिया है।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 365 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस की एक टीम तुरंत मुख्य आरोपी के गांव पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि जब टीम गांव पहुंची तो आरोपियों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया और हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस अपहृत व्यक्ति को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से छुड़ाने में सफल रही और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सांघी ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: 

Bihar News: बिहार में जाति आधारित गणना को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज, जानिए पूरा फैसला

MP Election 2023: इन नेताओं को नहीं मिलेगी BJP में एंट्री, ज्वॉइनिंग कमेटी में बड़ा फैसला

अगस्त का महीना होने वाला है बहुत ख़ास, आसमान में दिखेगा दो बार Supermoon

CG Elections 2023: एक-दूसरे को घेर रहीं कांग्रेस और बीजेपी, टिकट के लिए अपना रहीं यह फॉर्मूला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article