BHOPAL: मध्यप्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है(MP LEADERS JOINING AAP)। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई नेताओं ने नगरीय निकाय चुनाव से पहले दिल्ली में डेरा डाल दिया है।और आमआदमी पार्टी के संपर्क में हैं।संपर्क करने वाले नेताओं में प्रमुख रूप से महाकौशल-बघेलखंड के नेताओं का नाम सामने आया है।सूत्रों की माने तो लगभग एक दर्जन से अधिक नेता आम आदमी पार्टी जॉइन कर सकते हैं।पार्टी जॉइन करने वाले नेताओं में प्रमुख रूप से बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के नाम सामने आए हैं। इसके बाद अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल हो सकते हैं।
देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
एमपी में आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश ने नागिरीय निकाय चुनाव 2022 दस-सदस्यीय प्रदेश मीडिया कमिटी की घोषणा कर दी है।पार्टी के वरिष्ठ नेता मिन्हाज आलम को प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश नागिरीय निकाय चुनाव मीडिया कमिटी” का सचिव नियुक्त किया गया।मिन्हाज आलम आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में 2014 से सक्रिय भूमिका है। आलम प्रदेश के पूर्व यूथ विंग अध्यक्ष भी रहे है। पार्टी नेतृत्व ने एक बार पुनः मिन्हाज आलम पर विश्वास दिखाया है।
एमपी नगरीय निकाय चुनाव
नगरीय निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहले चरण के चुनाव के मतदान 06 जुलाई को होंगे।और दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे।पहले चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी ।वहीं दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 18 जुलाई होगी। और इसी के साथ 18 जुलाई को आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।
पढ़ें संबंधित खबर-
MP NAGAR NIGAM RESERVATION:नगर पालिका-परिषद के आरक्षण की सूची हुई जारी,देखने के लिए क्लिक करें
MP Urban Body Elections: मध्य प्रदेश के चुनावों में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा हुई जारी