Pakistani MP Amir Liaquat Death: अपने अपार्टमेंट में मृत मिले सांसद, सामने आई ये वजह

Pakistani MP Amir Liaquat Death: इस वक्त की बड़ी खबर पाकिस्तान से सामने आ रही है जहां पर सांसद आमिर लियाकत की कराची में मौत हो गई। जहां पर घटनास्थल अपने फ्लैट पर मृत मिले है।
जानें पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान के सांसद आमिर PTI के नेता है जहां पर उन्हें बीते गुरूवार रात को बेचैनी महसूस हुई लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया। दर्द से चिल्लाने की आवाज सुनकर उनका नौकर कमरे में गया लेकिन दरवाजा बंद था। कोई जवाब न मिलने पर नौकर को दरवाजा तोड़ना पड़ा। बताते चलें कि, वे 49 वर्ष के थे।
जियो टीवी के थे होस्ट
आपको बताते चलें कि, लियाकत पार्टी के नेता होने के अलावा कई सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। 2001 में वह जियो टीवी में शामिल हो गए। आखिरी शो जिसे उन्होंने होस्ट किया आमिर लियाकत के साथ बोल हाउस था।
Share This
0 Comments