MP IAS Promotion: मध्यप्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल को पदोन्नत कर अपर मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है। 1994 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार शुल्क का पदोन्नति आदेश एक मार्च से प्रभावशील होगा।
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आदेश में बताया कि आईएएस अधिकारी संजय कुमार शुक्ल को मुख्य सचिव वेतनमान (2,25,000) निश्चित वेतन (पे-मैट्रिक्स-17) में पदोन्नत करते हुए अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। 1994 बैच के आईएएस संजय शुक्ल वर्तमान में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव हैं। साथ में उनके पास योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव का दायित्व भी है। इसके अलावा शुक्ल के पास विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार है।
ये भी पढ़ें: एडिशनल एसपी का स्टेनो रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों कपड़ा
पहली मार्च से प्रभावशील होगा आदेश
आईएएस अधिकारी संजय शुक्ल को अपर मुख्य सचिव बनाने का आदेश एक मार्च 2025 से प्रभावशील होगा। इस बात का जिक्र आदेश में किया गया है।
मध्यप्रदेश के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर: सरकार ने बढ़ाया न्यूनतम वेतन, जानें किसे कितना होगा फायदा
MP Workers Salary: हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के फैसले के बाद श्रम विभाग (Labor Department) ने गुरुवार, 28 फरवरी को मध्य प्रदेश के 21 लाख श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि के आदेश जारी हैं। श्रमिकों को यह लाभ मार्च 2025 से ही मिलेगा। उनके वेतन में 1625 से 2434 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि हुई है। हालांकि, विभाग ने आदेश में यह नहीं बताया कि बढ़े हुए वेतन का 11 माह का एरियर का क्या होगा? हालांकि, श्रमिक संगठन मानकर चल रहे हैं कि उन्हें अप्रैल 2024 से ही बढ़ा वेतन और एरियर मिलेगा। क्योंकि कोर्ट ने मध्य प्रदेश टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन की वेतनवृद्धि की अधिसूचना के खिलाफ लगी याचिका खारिज कर दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…