Advertisment

MP News: IAS अधिकारी निकुंज श्रीवास्तव को मिला अतिरि​क्त प्रभार

MP News मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार निकुंज श्रीवास्तव को पीएस खनिज साधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया

author-image
Bansal news
MP News: IAS अधिकारी निकुंज श्रीवास्तव को मिला अतिरि​क्त प्रभार

भोपाल।  MP News IAS Officer मध्य प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1998 बैच के IAS अधिकारी (IAS officer) निकुंज कुमार श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

संबंधित खबर:MP IPS Officers Transfer: तीन IPS अफसरों के ट्रांसफर, जयदीप प्रसाद नए ADG इंटेलीजेंस, समीर यादव CM के सुरक्षा अधिकारी नियुक्त

आईएएस अधिकारी (IAS officer) श्रीवास्तव के पास वर्तमान दायित्वों में प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग व राहत और पुनर्वास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार देर रात एक आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि पूर्व में खनिज साधन विभाग आईएएस (IAS officer) अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह के पास था। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1997 बैच के आईएएस (MP News IAS Officer ) अधिकारी राघवेंद्र अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रमुख सचिव और औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन निवेश विभाग के प्रमुख सचिव हैं।

नई सरकार में प्रशासनिक गतिविधियां

Advertisment

एमपी में नई सरकार बनने के बाद अधिकारियों के ट्रांसफर और आईएएस (IAS officer) अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।  सरकार बनने के तुरंत बाद सीएम डॉ. यादव के मुख्य सचिव को बदला। इसके साथ ही मप्र जनसंपर्क विभाग के (MP News IAS Officer) आयुक्त को भी हटा दिया।

इसके तुरंत बाद 10 अफसरों को संभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये सभी अफसर संभागवार दो माह में एक जिले का भ्रमण कर विकास कार्यों की  गति की समीक्षा कर सीएम को रिपोर्ट सौंपेंगे। मालूम हो कि इन अफसरों की  नियुक्ति बीते माह अंतिम सप्ताह में की गई थी।

प्रशासनिक जमावट में लगे सीएम

एमपी में सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश के अलग—अलग जिलों के (MP News IAS Officer )कलेक्टरों, कमिश्नर, आयुक्त समेत प्रमुख सचिव के तबादले और अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव अभी भी प्रशासनिक जमावट में लगे हुए हैं। अब आईएएस (IAS officer) अधिकारी निकुंज श्रीवास्तव को अतिरिक्त प्रभार खनिज साधन विभाग का दिया गया है।

Advertisment
hindi news Bansal News madhya pradesh MP news mp govt news 13 Jan 2024 Extra Charge News IAS news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें