/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IPS-Transfer.jpg)
भोपाल। IPS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने नए साल के पहले दिन ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। मोहन सरकार ने आज सोमवार को तीन पुलिस महानिदेशकों(IPS Transfer) का ताबदला कर दिया गया है।
मोहन सरकार ने स्पेशल DG संजय कुमार झा से हटाकर स्पेशल DG प्रशिक्षण भोपाल पुलिस मुख्यालय बना दिया है। वहीं ADG पंकज श्रीवास्तव का पुलिस मुख्यालय से ट्रांसफर कर भोपाल पुलिस मुख्यालय STF का स्पेशल DG बना दिया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
संबंधित न्यूज- MP News: 10 IAS अफसरों के तबादले, 4 जिलों के कलेक्टर बदले, संदीप यादव नए कमिश्नर जनसंपर्क
संजीव कुमार सिन्हा होंगे गुना SP
इसी के साथ IPS संजीव कुमार सिन्हा को गुना एसपी की कमान सौंप दी है। बता दें, गुना बस हादसे के बाद सरकार ने गुना एसपी को हटा दिया था।
इसके अलावा 2 ADG को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। चयन एवं भर्ती के ADG संजीव शमी को उनके कर्तव्यों के साथ P.T.R.I. का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं सायबर सेल ADG योगेश देशमुख को दूरसचांर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार की कमान दी गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/mp-news-10-380x559.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-01-at-10.36.24-PM-396x559.jpeg)
ये भी पढ़ें:
Mahakal Temple: नए साल पर टूटा सिंहस्थ का रिकॉर्ड, 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए महाकाल के दर्शन
Puri News: जगन्नाथ मंदिर में लागू हुआ नया ड्रेस कोड, स्कर्ट और फटी जींस पर लगी रोक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें