Advertisment

MP Election 2023: कृषि मंत्री ने दिलाई देह व्यापार के आरोपी को BJP की सदस्या, पहले कहा था अपराधियों को नहीं जगह

MP election 2023: 3 साल की सजा काट चुके देह व्यापार के आरोपी रामकृष्ण BJP में शामिल हो गए हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल ने उन्हें सीएम हाउस में सदस्यता दिलाई है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: कृषि मंत्री ने दिलाई देह व्यापार के आरोपी को BJP की सदस्या, पहले कहा था अपराधियों को नहीं जगह

भोपाल। MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व MLA नन्हेलाल के बेटे रामकृष्ण बीजेपी में शामिल हो गए हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि रामकृष्ण को देह व्यापार के आरोप में 3 साल की सजा मिल चुकी है। जबकि मंगलवार को बीजेपी की न्यू ज्वाइनिंग कमेटी में फैसला लिया गया था कि आपराधिक छबि वाले नेताओं को बीजेपी में जगह नहीं दी जाएगी।

Advertisment

ऐसे में कांग्रेस को बीजेपी की टांग खेचने का मौका मिला है। तो वहीं रामकृष्ण को बीजेपी में शामिल करने पर प्रहलाद पटेल ने बीजेपी को सिरदर्द दे दिया है।

देह व्यापार के हैं आरोपी

देररात शाम होते-होते बीजेपी में कमल पटेल द्वारा रामकृष्ण को बीजेपी में शामिल कर द​लिया गया। आपको बता दें वर्ष 2017 में रामकृष्ण पर देह व्यापार के आरोप लगे थे। जिसमें उन पर भोपाल कोर्ट में 3 साल की सजा सुनाई थी। ऐसे में कांग्रेस को एक बड़ा मौका मिला है बीजेपी की टांग खीचने का है। जातिगत समीकरणों के आधार पर ये फैसला हो सकता है, लेकिन एक बात तय है कि बीजेपी का ये निर्णय कांग्रेस को मौका दे गई गया है।

कांग्रेस समन्वयक ने उठाए ये सवाल

पूर्व MLA नन्हेलाल के बेटे रामकृष्ण के बीजेपी में शामिल किए जाने पर मंत्री कमल पटेल बुरे फस गए हैं। आपको बता दें रामकृष्ण पटेल गुर्जर सभा के पूर्व अध्यक्ष हैं। जिन पर देह व्यापार करने का आरोप है। बीजेपी के इस फैसले के बाद कांग्रेस के समन्वयक पीयूष बबेले ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने बिना नाम लिए लिखा- जिन्हें शामिल किया वे देह व्यापार मामले में 3 साल की सजा मिल चुकी है। जबकि कमल पटेल ने कहा था कि अपराधियों की बीजेपी में जगह नहीं है। आपको बता दें न्यू ज्वानिंग कमेटी की बैठक के बाद कमल पटेल ने ये बयान दिया था।

Advertisment

बिना कुंडली खंगाले बीजेपी में शामिल

पहले भी इस नाम को लेकर चर्चाएं थी। लेकिन अब रामकृष्ण को शामिल करने पर बीजेपी का सरदर्द बन सकता है। कमल पटेल द्वारा दिया गया है।

पहली बार बनाई गई न्यू ज्वाइनिंग कमेटी

ऐसा पहली बार ऐसा हुआ था जब ​विधानसभा चुनाव के पहले कोई न्यू ज्वाइनिंग कमेटी बनाई गई थी। जिसके मुखिया मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा थे। इस मीटिंग के दौरान हालांकि नरोत्तम मिश्रा ने आने वाले समय में कुछ और लोगों के बीजेपी में संपर्क होने की बात भी कही थी। तो वहीं तो वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी कुछ मस्लों को सामने रखा था। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल मौजूद रहे थे।

[caption id="attachment_241975" align="alignnone" width="859"]MP-Election-2023- news-mp-breaking-news-mp-bjp-news-mp-hindi-news कृषि मंत्री ने दिलाई देह व्यापार के आरोपी को बीजेपी की सदस्या, पहले कहा था अपराधियों को नहीं जगह[/caption]

Advertisment

MP Election 2023, Agriculture Minister, kamal patel, Ramkrishan joined BJP , mp new joining committee, mp big breaking,bansal news 

Bansal News kamal patel Agriculture Minister MP election 2023 mp new joining committee Ramkrishan joined BJP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें