भोपाल। MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी दम झोंक दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिवनी के दौरे पर रहे, जहां उन्होने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधी दल कांग्रेस की जमकर आलोचना की।
इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान किए गए काम और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है।
मुफ्त राशन की गारंटी
पीएम ने कहा कि बच्चे भूखे न सो जाएं, इसके लिए मैं जागता रहता था। मेरा निश्चय है कि आने वाले 5 वर्षों के लिए एकबार फिर से हम मुफ्त राशन की गारंटी देंगे ।केंद्र सरकार इसपर लाखों-करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है, वह चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है। उसे पता है कि उसे चुनाव जीतना ही नहीं है।
इंदौर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया जनसभा को संबाधित
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज इंदौर में जनसभा की और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जय-वीरू पर चल रही बयानबाजी पर कहा कि ये जोड़ी सिर्फ अपने बेटों को कुर्सी पर बैठाने के लिए जोर लगा रही है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से चर्चा में दावा किया कि एमपी में बीजेपी की बड़े बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार फिर बनेगी।
उन्होंने कहा कि इंदौर में पिछली बार बीजेपी ने पांच सीटें जीती थीं, इस बार इंदौर में पार्टी क्लीन स्वीप कर रही है।
सिवनी में गरजे सीएम शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज ने आज शहड़ोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शरद कोल के समर्थन में ग्राम आमडीह में जनसभा को संबधित किया।
जहां सीएम शिवराज को सुनने के लिए बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ा, उन्होने खुले मंच से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को चेतावनी दे डाली।
सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम ने कहा कि दोनों बेईमान है, यदि कांग्रेस की सरकार आई तो न योजना रहेगी और न बहना, मेरे भांजे-भांजियों का भोजन छीनने की धमकी देने वालों शिवराज सिंह चौहान ऐसे लोगों को छोड़ेगा नहीं, ना जीने दूंगा, ना मरने दूंगा।
ये भी पढ़ें:
White Hydrogen: क्या है वाइट हाइड्रोजन ? जो जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मददगार होगा साबित ?
Chakli Recipe: इस दिवाली गहर पर बनाएं महाराष्ट्रीयन फेमस चकली, यहां है बनाने की आसान रेसिपी
Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग शुरू, पहले ही दिन बिकी इतनी टिकटें
Computer Course: कंप्यूटर में है दिलचस्पी, तो बनाएं इस फील्ड में शानदार करियर
MP Election 2023, PM Modi Seoni visit, Piyush Goyal Indore visit, Shivraj Shahdol visit, MP politics, analysis of election public meetings