हाइलाइट्स
-
एमपी कोरोना से 5वीं मौत
-
अब तक मरने वाली सभी महिलाएं
-
वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 82
MP Covid Case Update: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के चलते 5वीं मौत हो गई है। 52 साल की महिला के फेफड़ों में गंभीर सूजन थी, जिससे उन्हें सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों के अनुसार, महिला को हाइपरसेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस (एक्यूट लंग इंजरी) था, जिसके कारण उनकी मौत हुई। इस साल कोरोना से मरने वाले सभी मरीज महिलाएं थीं।
अब तक हुई 4 मौत
- रतलाम: 52 वर्षीय महिला, जिन्हें टीबी, ब्रोंकाइटिस और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां थीं। मौत 11 जून को इंदौर में इलाज के दौरान हुई।
- खरगोन: 44 वर्षीय महिला, जिन्होंने हाल ही में एमटीएच अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। 6 जून को एमआरटीबी अस्पताल में मृत्यु हुई।
- इंदौर: 74 वर्षीय महिला, जिन्हें किडनी की बीमारी थी। 27 अप्रैल को अरबिंदो अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी।
- मंडला: नारायणगंज निवासी महिला की जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हुई। महिला गर्भवती थी और उसे डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था।
- भाेपाल: 5वीं मौत राजधानी में एक 52 साल की महिला की हुई। उनके फेफड़ों में गंभीर सूजन थी, सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
MP में 82 एक्टिव केस
कुल केस – 277
एक्टिव केस – 82
ठीक हुए- 190
मौतें- 5
ये सावधानियां बरतें
- मास्क पहनें, विशेषकर भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों में।
- हाथों की सफाई बार-बार करें।
- धूल और प्रदूषण से बचें।
- इन्हेलर या दवाएं समय पर लें (यदि पहले से अस्थमा, सीओपीडी के मरीज हैं)।
- अगर गंध या स्वाद चला जाए, उल्टी-दस्त हो या सांस लेने में तकलीफ हो, तो तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें।
राज्य में अब XFG वेरिएंट एक्टिव
AIIMS भोपाल की जीनोमिक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश में इस समय कोविड का XFG वेरिएंट एक्टिव है। जून के तीसरे सप्ताह में मिले पॉजिटिव मरीजों में यही वेरिएंट पाया गया है। मई माह में LF.7 वेरिएंट सक्रिय था। एम्स ने सोमवार शाम 6 बजे अपनी आधिकारिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें प्रदेशभर से आए संक्रमित मरीजों के सैंपल शामिल थे। इनकी टेस्टिंग लगभग 15 दिन तक चली।
44 सैंपलों की गई जीनोम सीक्वेंसिंग
एम्स ने कुल 44 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई। इनमें शामिल थे…
- भोपाल से: 14 सैंपल
- ग्वालियर से: 22 सैंपल
- टीकमगढ़ से: 2 सैंपल
- इंदौर, खरगोन, छिंदवाड़ा, ललितपुर, सीधी, गया से: 1-1 सैंपल
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Monsoon 2025 Update: शिवपुरी-श्योपुर में बारिश का रेड अलर्ट, इंदौर-ग्वालियर समेत 24 जिलों में भारी बारिश
MP Monsoon 2025 Update Bhopal Indore IMD Red Alert: मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से मंगलवार, 24 जून को भी इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल समेत 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं शिवपुरी और श्योपुर में अति बारिश हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…