Advertisment

MP Monsoon 2025 Update: शिवपुरी-श्योपुर में बारिश का रेड अलर्ट, इंदौर-ग्वालियर समेत 24 जिलों में भारी बारिश

MP Monsoon 2025 Update Bhopal Indore IMD Red Alert: शिवपुरी-श्योपुर में बारिश का रेड अलर्ट, इंदौर-ग्वालियर समेत 24 जिलों में भारी बारिश mp-monsoon-2025-update-indore-bhopal-ujjain-indore-gwalior-rewa-today-24-26-june-weather-forecast-imd-heavy-rain-red-orange-alert-hindi-news-bps

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Update

MP Weather Update

MP Monsoon 2025 Update Bhopal Indore IMD Red Alert:  मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से मंगलवार, 24 जून को भी इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल समेत 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं शिवपुरी और श्योपुर में अति बारिश हो सकती है।

Advertisment

शिवपुरी-श्योपुर में बारिश को रेड अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शिवपुरी-श्योपुर में अगले 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। यहां बारिश का रेड अलर्ट (IMD Red Alert) जारी किया गया है। ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पांढुर्णा, बालाघाट में अति भारी की संभावना जताई गई है। इसी तरह इंदौर, उज्जैन, भिंड, मुरैना, शाजापुर, देवास, रतलाम, विदिशा, रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

[caption id="attachment_845032" align="alignnone" width="955"]publive-image शिवपुरी में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण लुकवासा के ज्ञान स्थली स्कूल के आवासीय परिसर में पानी भर गया। फंसे सभी लोगों को निकालते बोट के जरिए निकाला गया।[/caption]

शिवपुरी जिले में भारी बारिश के चलते कोलारस के लुकवासा में ज्ञान स्थली स्कूल के आवासीय परिसर में पानी भर गया। जिससे कई टीचर्स और बच्चे समेत 10 लोग फंस गए। इन्हें एसडीईआरएफ की टीम ने पहुंचकर सुरक्षित निकाला।

Advertisment

publive-image

[caption id="attachment_845033" align="alignnone" width="988"]publive-image गुना में रेलवे अंडर ब्रिज में दस फीट से ज्यादा पानी भर गया, जिससे इसमें गैस सिलेंडर से भरा ट्रक फंस गया।[/caption]

MP के 20 जिलों में बारिश, शिवपुरी में सबसे ज्यादा पानी गिरा

प्रदेश में सोमवार, 23 जून को 20 से अधिक जिलों में तेज बारिश हुई। शिवपुरी में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश दर्ज की गई। नौगांव (छतरपुर) में सवा इंच, नरसिंहपुर-खरगोन में पौन इंच बारिश हुई। भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, सागर, सतना, टीकमगढ़, बालाघाट, बड़वानी, गुना, रायसेन, श्योपुर, अशोकनगर, टीकमगढ़, मऊगंज में भी कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई।

अशोकनगर में बारिश से जनजीवन प्रभावित

शिवपुरी में एक घर में आकाशीय बिजली गिरने से घर की खिड़कियों में दरारें आ गईं। वहीं, अशोकनगर जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सोमवार को मुंगावली में भी भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया। गुना में भी भारी बारिश से बुरे हालात हैं। यहां रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरने से गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक फंस गया।

Advertisment

टर्फ-साइक्लोनिक सर्कुलेशन की गतिविधि

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने कहा कि प्रदेश के ऊपर से एक टर्फ गुजर रही है। साथ ही, साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। इस कारण प्रदेश में बहुत भारी या भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले चार दिनों में कई क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है।

मानसून के सक्रिय होने के बाद तेज बारिश का सिलसिला

आपको बता दें कि इस बार देश में मानसून 8 दिन पहले ही आ गया था। वहीं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और कई अन्य राज्यों में यह निर्धारित समय से पहले पहुंच गया। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही थी कि मध्यप्रदेश में यह जून के पहले सप्ताह में आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले 15 दिनों से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर रुका रहा। इस कारण एमपी में इसकी एंट्री नहीं हो पाई। 13-14 जून को मानसून ने आगे बढ़ने की कोशिश की। फिर भी यह प्रदेश में 1 दिन लेट हो गया।

publive-image

हालांकि, 3 दिन में मानसून ने प्रदेश के 53 जिलों को कवर कर लिया। वहीं, एक के ठहराव के बाद बीते शुक्रवार को बाकी बचे 2 जिले- भिंड और मऊगंज में भी मानसून एंटर हो गया।
इस तरह 5 दिन में ही मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया। एमपी में मानसून के प्रवेश की सामान्य तारीख 15 जून है। पिछले साल यह 21 जून को एंटर हुआ था।

Advertisment

जानें कहां कितनी बारिश हुई

जिलावर्षा (मिमी)
मुंगावली264.0
बमोरी255.0
बदरवास150.0
गुना143.1
चंदेरी139.0
सबलगढ़125.0
राघौगढ़98.0
मोहनगढ़95.0
ओरछा83.0
जावरा76.0
कोलार70.2
बक्स्वाहा68.6
कैलाश67.0
बीरपुर63.0
डबरा62.3
नर्मदापुरम52.4
लिधौरा51.0
कुंभराज50.0
टीकमगढ़49.0
नारायणगंज45.4
मंडला36.8
अशोकनगर34.0
पचमढ़ी28.8
ग्वालियर27.6
शिवपुरी22.0
खरगौन20.8

publive-image

पिछले 3 दिन में मानसून ने प्रदेश के 55 जिलों को कवर कर लिया। यूं तो एमपी में मानसून के प्रवेश की सामान्य तारीख 15-16 जून थी। पिछले साल यह 21 जून को मानसून ने एंट्री की थी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Panna Adiwasi Mahila ASI Video: पन्ना में ASI ने वाहन चेकिंग के दौरान आदिवासी महिला को पीटा, SP ने किया सस्पेंड

Panna Adiwasi Mahila ASI Video Devendra Nayak suspended hindi news

Panna Adiwasi Mahila ASI Video: पन्ना में खाकी को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। देवेंद्र नगर थाने के ASI देवेंद्र नायक ने एक आदिवासी महिला के साथ मारपीट की। वाहन चेकिंग के दौरान सब्जी मंडी तिराहे पर ये घटना हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Weather forecast aaj ka mausam mp weather update mp heavy rain mp monsoon update 2025 bhopal ujjain indore gwalior rewa imd rain alert MP Weather Update hindi news MP Weather Update Heavy Rain MP Weather Update 24 june
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें