Corona in MP: भोपाल में मिले कोरोना के 219 नए मरीज, मध्य प्रदेश में कुल मामले दो लाख 32 हजार के पार

Covid19 in MP: भोपाल में मिले कोरोना के 317 नए मरीज, प्रदेश में 2 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। प्रदेश में ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा सक्रिय मामलों से बहुत ज्यादा है। प्रदेश में अब तक दो लाख 17 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

Leopard Population: भारत में चार साल में 60% बढ़ी तेंदुओं की आबादी, मध्य प्रदेश फिर बना ‘तेंदुआ स्टेट, देखिए पूरी रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1035 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 1290 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 32 हजार 319 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3490 हो गया है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं ये जिले
अब तक दो लाख 17 हजार 775 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 11 हजार 54 सक्रिय मामले हैं। इंदौर प्रदेश का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। इसके बाद राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, धार, रीवा और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों में पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, आगर मालवा और निवाड़ी शामिल हैं।

https://twitter.com/healthminmp/status/1341037364806701056

राजधानी में मिले 219 नए मरीज
भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 219 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 386 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 37 हजार 497 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 557 की मौत हो चुकी है जबकि 34 हजार 718 मरीज ठीक हुए हैं।

इंदौर में कोरोना का हाल
यहां (Coronavirus in Indore) कोरोना मरीजों की कुल संख्या 51 हजार 949 हो गई है, जबकि 47 हजार 31 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना की वजह से कुल 840 लोगों की जान जा चुकी है।

Aligarh Muslim University: पीएम मोदी आज AMU के शताब्दी समारोह को करेंगे संबोधित, 1964 के बाद पहली बार किसी PM का भाषण

वहीं देश में कोरोना के 19 हजार 556 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 30,376 मरीज ठीक हुए हैं और 301 लोगों की मौत हुई है। देश में अबतक कुल एक करोड़ 75 हजार 116 (1,00,75,116) लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 46 हजार 111 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस 2 लाख 92 हजार 518 हैं, जबकि कुल 96 लाख 36 हजार 487 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article